Trending
तालाब में मिला महिला का शव, पहचान में जुटी पुलिस
लखनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बेलदगी के राजातालाब में एक महिला का शव मिला। पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात 9 बजे बेलदगी कोरवा पारा निवासी सभी परिवार दशहरा देखने पास के शंकर घुटरा गए थे।

लखनपुर. लखनपुर थाना अंतर्गत ग्राम बेलदगी के राजातालाब में एक महिला का शव मिला। पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात 9 बजे बेलदगी कोरवा पारा निवासी सभी परिवार पास के शंकर घुटरा में दशहरा देखने गए थे। संतोषी कोरवा पति उदित कोरबा (45 वर्ष) रात में घर में अकेली थी। आशंका जताई जा रही है कि महिला शौच के लिए बाहर गई थी, लेकिन फिसलकर तालाब में गिर गई होगी. सुबह ग्रामीणों ने देखा कि एक महिला का शव पानी में तैर रहा है |
उनके परिजनों को जानकारी दी गई। परिजनों के द्वारा पुलिस थाना लखनपुर में जानकारी दी गई, जहां पुलिस मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए लखनपुर लाया गया। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस कारण से मौत हुई है। पुलिस जांच में जुटी है।