महिला ब्लाइंड टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, जीता गोल्ड
भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया। आईबीएसए गेम्स के फाइनल में महिला ब्लाइंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर नौ विकेट से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल जीता.

खेल: भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को इतिहास रच दिया। आईबीएसए गेम्स के फाइनल में महिला ब्लाइंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर नौ विकेट से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल जीता. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 114 रन पर रोक दिया और फिर 3.3 ओवर में 42 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने IBSA वर्ल्ड गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जिसमें कंगारू टीम को 8 विकेट से शिरस्त मिली. इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को हराया. तीसरा मैच फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया. इसमें भी जीत भारत के ही नसीब में आई|
History made at @Edgbaston! India are our first ever cricket winners at the IBSA World Games!
Australia VI Women 114/8
India VI Women 43/1 (3.3/9)India VI Women win by 9 wickets.
📸 Will Cheshire pic.twitter.com/1Iqx1N1OCW
— IBSA World Games 2023 (@IBSAGames2023) August 26, 2023
आपको बता दें कि यह पहली बार है जब टीम इंडिया ने IBS वर्ल्ड गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है
दृष्टिहीनों के लिए क्रिकेट की शुरुआत इस साल इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन फॉर द ब्लाइंड (आईबीएसए) वर्ल्ड गेम्स में हुई। यह विश्व खेलों का पहला फाइनल था और भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया। आपको बता दें कि यह पहली बार है जब टीम इंडिया ने IBS वर्ल्ड गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले कभी भी भारत की महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम गोल्ड मेडल नहीं जीत सकी थी।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में ब्लाइंड क्रिकेट को शामिल किया गया था। इसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला विश्व खेलों का फाइनल मैच था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 9 विकेट से मात दे दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम का पहला बैटलबॉल प्रदर्शन हुआ था। उनकी शुरुआत ख़राब रही और उनका पहला ही विकेट चौथा ओवर में गिर गया।