'भारत में दुनिया की सबसे युवा प्रतिभा आस्था का झंडा लेकर खड़ी है', B20 कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी
रविवार को नई दिल्ली में बी-20 समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (पीएम मोदी) ने भारत का विजन दुनिया के सामने रखा है। इस प्रमुख मंच पर दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने भविष्य को लेकर बड़े संकेत दिए हैं.

नई दिल्ली: बी-20 समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर पहुंचने के साथ ही भारत में त्योहारी सीजन 23 अगस्त से शुरू हो गया है. पीएम मोदी ने बी-20 शिखर सम्मेलन में यह भी कहा कि हमने अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया है. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने साल में एक दिन ‘अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता देखभाल’ दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, भारत के पास दुनिया की सबसे युवा प्रतिभा है. आज भारत इंडस्ट्री 4.0 के दौर में डिजिटल क्रांति का चेहरा बना हुआ है. भारत के साथ जितनी आपकी दोस्ती मजबूत होगी, उतनी ही समृद्धि दोनों को मिलेगी |
भारत उद्योग 4.0 क्रांति का चेहरा: PM
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है. भारत उद्योग 4.0 क्रांति का चेहरा है, भविष्य की वैश्विक वृद्धि व्यापार क्षेत्र के भविष्य पर निर्भर करेगी। इसलिए जो लोग भारत से सबसे पहले जुड़ेंगे उन्हें ये बात सबसे पहले समझ आएगी. पीएम मोदी ने भविष्य का विजन बताते हुए कहा कि हम ग्रीन एनर्जी पर फोकस कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सौर ऊर्जा की सफलता को हरित हाइड्रोजन में दोहराने का भी प्रयास किया जा रहा है।
13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पांच साल में 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। कोरोना काल की चुनौतियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने कोविड महामारी के दौरान वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाकर करोड़ों लोगों की जान बचाई. 150 देशों में दवाइयां पहुंचाईं। इस महामारी से पैदा हुए संकट ने दुनिया के हर देश, हर समाज को प्रभावित किया है।
हर बिजनेस घराने, हर कॉर्पोरेट इकाई को एक सबक दिया गया है कि अब हमें जिस चीज में सबसे ज्यादा निवेश करना है वह आपसी विश्वास है। कोरोना ने आपसी विश्वास को खत्म कर दिया है. अविश्वास के इस माहौल में भारत पूरी संवेदनशीलता और विनम्रता के साथ विश्वास का झंडा लेकर आपके सामने खड़ा है।
क्या है बी-20?
पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, बिजनेस 20 (बी20) वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ जी-2 का आधिकारिक संवाद मंच है। इसकी स्थापना 2010 में हुई थी और यह जी-20 के सबसे प्रमुख भाग लेने वाले समूहों में से एक है। समिट में दुनिया भर से करीब 17000 बिजनेसमैन हिस्सा ले रहे हैं।