पीत वस्त्र धारी महिलाओं गाजे-बाजे व दर्जनों वाहनों के साथ कलश यात्रा निकाली
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जरवल रोड बहराइच । जरवल रोड में आयोजित पांच दिवसीय श्री नारायण शिव मंदिर शिव प्राण प्रतिष्ठा, श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा एवं पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का समारोह के अंतर्गत वैदिक मंत्रोचार के बीच मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को पीत वस्त्र धारी महिलाओं गाजे-बाजे व दर्जनों वाहनों के साथ कलश यात्रा निकाली गई lजरवल रोड के गल्ला मंडी में नवनिर्मित श्री नारायण शिव मंदिर शिव प्राण प्रतिष्ठा के लिए नगर भ्रमण दर्जनों वाहनों के साथ गल्ला मंडी स्टेशन रोड सब्जी मंडी , बरूहा, भट्टा पुरवा होते हुए लोधेश्वर् महादेव मंदिर बाराबंकी ले गए जहाँ पर शिव लिंग, शंकर पार्वती, गणेश जी, राधा कृष्ण, हनुमान जी ,लक्ष्मी जी, सरस्वती जी नंदी जी ,कार्तिकेय भगवान,आदि प्रतिमाओं कोस्पर्श मिलान कर विधिविधान से लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजन अर्चन कराया मंदिर में श्रद्धालुओं ने घंटा घड़ियाल बजाकर खुशी का इजहार किया तत्पस्चात् कलश यात्रा पुन: नवनिर्मित श्री नारायण शिव मंदिर वापिस पहुंची मंदिर की कलश स्थापना के साथ पंडाल में कलश पूजन मंत्रोचार के बीच कराया गया । कार्यक्रम आयोजक प्रमोद कुमार गुप्ता भागवत प्रसाद गुप्ता सहयोगी ब्लाक प्रमुख दीपेंद्र कुमार सिंह राहुल सिंह रंजना सिंह अंकित संजय गुप्ता गुड्डू गुप्ता अतुल गुप्ता अरुण कुमार मालिक राम गुप्ता शरद पोरवाल प्रदीप कनोजिया अशोक सुधीर राजन सोनी कनौजिया रामू गुप्ता पिंकी पिंकी गुप्ता किरण पांडे पुष्पा लज्जावती शोभा देवी सन्नो गुप्ता मीनू श्रीवास्तव दीपिका सिंह आदि लोग शामिल रहे|
(जी.एन.एस)