मात्र हजार लोगों को आप पूरा पंजाब नहीं मान सकते : भगवंत मान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अमृतसर : पंजाब के अजनाला में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह द्वारा थाने पर हमले के मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मात्र हजार लोगों को आप पूरा पंजाब नहीं मान सकते। ये कुछ लोग हैं, जिन्हें पाकिस्तान से फंडिंग होती है और ये लोग पंजाब को डिस्टर्ब करना चाहते हैं। दरअसल, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने अपने साथी लवप्रीत सिंह तूफान को छुड़ाने के लिए थाने पर हिंसक प्रदर्शन किया था और सरकार ने दबाव में आकर लवप्रीत को छोड़ दिया था तब से सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। पंजाब की जेल में सुरक्षा बढ़ाई: पंजाब के गोविंदवाल साहिब जेल में कल हुए गैंगवार में दो गैंगस्टरों की मौत के बाद पूरे पंजाब की जेलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर कैदियों से मिलने पर भी रोक लगा दी है, साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। कल जेल में लारेंस बिश्नोई गैंग व एक अन्य गैंग के कैदियों के बीच हुई झड़प में दो कैदियों की मौत हो गई थी।
(जी.एन.एस)