कांग्रेस का झंडा फहराने से रोका तो युवक को पीटा, हालत गंभीर
राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच राजनांदगांव में पार्टी के झंडे फहराने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि देर रात कांग्रेस कार्यकर्ता एक युवक के घर में झंडा लगा रहे थे
राजनांदगांव. राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच राजनांदगांव में पार्टी के झंडे फहराने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि देर रात कांग्रेस कार्यकर्ता एक युवक के घर में झंडा लगा रहे थे. इस बीच जब युवक ने मना किया तो उसकी पिटाई कर दी गई और इस घटना में युवक को गंभीर चोटें आईं. इस मामले पर बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं |
सांसद संतोष पांडे ने राजनांदगांव प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि देर रात जब निखिल वैष्णव शहर के तुलसीपुर स्थित अपने घर पहुंचे तो देखा कि कुछ युवक उनके घर पर कांग्रेस का झंडा लगा रहे थे. इसी बीच निखिल ने पूछा कि मेरे घर पर झंडा किसकी सहमति से लगाया जा रहा है. इसी बात को लेकर कांग्रेस का झंडा लहरा रहे युवकों ने निखिल की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही निखिल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है|