पारिवारिक समस्याओं से पीड़ित युवक जान देने घाघरा पुल पहुंच गया, पुलिस ने बचाया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जरवलरोड बहराइच : पत्नी की मृत्यु के बाद उसके गम में दुखी तथा पारिवारिक समस्याओं से पीड़ित एक युवक जान देने की नियत से घाघरा पुल पहुंच गया । पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही संजीत यादव व रंजय साहनी ने युवक को पैदल पुल पर जाता देख पीछा कर युवक को नदी में कूदने से बचा लिया है तत्पश्चात युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है। शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे बहराइच के कैसरगंज थाना अंतर्गत हतिंशी गांव निवासी 35 वर्षीय राजकुमार सिंह पुत्र हनुमान रोडवेज बस से घाघरा घाट पुल से कुछ दूर पहले उतर कर घाघरा घाट पुल की तरफ रोते हुए जा रहे थे। तभी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही संजीत यादव व रंजय साहनी ने युवक को रोते हुए पुल की तरफ जाते देख पीछा करते हुए नदी में कूदने से पहले घाघरा पुल से पकड़ लिया। घाघरा घाट चौकी प्रभारी आदित्य कुमार ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की मौत हो गई थी उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पत्नी की मौत के बाद वह अक्सर दुखी रहते थे इसलिए जान देने की नियत से घाघरा पुल आए थे। लेकिन उन्हें सकुशल सुरक्षित बचा लिया गया है। समझा-बुझाकर उन्हें सकुशल परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।