आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले स्पिनर बन गए युजवेंद्र चहल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चहल एक आईपीएल सीजन में रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले स्पिनर बन गए हैं और इस मामले में उन्हों श्रेयस गोपाल और दिग्गज शेन वॉन को पीछे छोड़ दिया है।
चहल ने 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर भानुका राजपक्षे को बोल्ड करते हुए इस उपलब्धि को हासिल किया। इससे पहले गोपाल ने साल 2019 में राजस्थान के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा 20 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं शेन वॉन ने साल 2008 में एक सीजन में 19 विकेट लेकर स्पिनर के रूप में एक सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था।
चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कुल तीन विकेट अपने नाम किए जिसमें राजपक्षे के अलावा जानी बेयरस्टो और कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट भी शामिल है। चहल ने आईपीएल 2022 में अभी तक 11 मैचों में 7.25 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 22 विकेट्स अपने नाम किए हैं जिसमें उनका बेस्ट 40 रन देकर 5 विकेट शामिल हैं।
(जी.एन.एस)