कप्तान रोहित शर्मा ODI वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे? BCCI तो कर रही थी संन्यास की उम्मीद

मुंबई

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का 2027 वर्ल्ड कप खेलने का सपना अब मुश्किल में नजर आ रहा है. 2027 में दक्षिण अफ्रीका में अगला वनडे वर्ल्ड कप होगा, तब रोहित 40 साल के हो चुके होंगे. ऐसे में तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वनडे टीम में नेतृत्व परिवर्तन की योजना बना रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने उम्मीद की थी कि रोहित टेस्ट से संन्यास लेने के साथ-साथ वनडे से भी संन्यास ले लेंगे. लेकिन 38 वर्षीय रोहित ने सभी को चौंकाते हुए वनडे क्रिकेट खेलने का फैसला किया ताकि 2027 वर्ल्ड कप का सपना पूरा हो सके. गौरतलब है कि रोहित ने 2023 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाया था, हालांकि खिताब जीतने से चूक गए थे. इसके बाद उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी जिताई. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत के बाद रोहित ने कहा था, "एक और बात—मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने वाला हूं. ताकि कोई अफवाह न फैले."

BCCI कर रहा ये प्लानिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो  BCCI अब वनडे टीम में बदलाव की सोच रहा है. टीम मैनेजमेंट इस फॉर्मेट की कमान भी भविष्य को देखते हुए किसी युवा खिलाड़ी को सौंपना चाहता है. BCCI के पास 2027 वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे मैच हैं, जिससे नए कप्तान को तैयार करने का अच्छा मौका मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को कप्तानी मिल सकती है. अय्यर आईपीएल में तीन टीमों को फाइनल तक पहुंचा चुके हैं और उन्होंने मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जिताई है.

रोहित और विराट को ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा फेयरवेल
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने खुलासा किया है कि वे दोनों खिलाड़ियों के लिए विशेष फेयरवेल (विदाई) की योजना बना रहे हैं. उनका मानना ​​है कि ये आखिरी बार हो सकता है जब वे दोनों ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेलते हुए नजर आएं'.

फिलहाल श्रेयस सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस आईपीएल के बाद उन्हें टी20 और टेस्ट क्रिकेट से बाहर रखना मुश्किल होगा. अब वह आधिकारिक तौर पर व्हाइट-बॉल कप्तानी की रेस में शामिल हो गए हैं. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 से संन्यास ले लिया था. वहीं, हाल में रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. हालांकि, उन्होंने साफ किया था कि वो 2027 का वर्ल्डकप खेलना चाहते हैं.

शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपना चाहते हैं भारतीय सेलेक्टर्स

भारत में तीन अलग-अलग प्रारूप में तीन अलग-अलग कप्तान का होना भारतीय सेलेक्टर्स को रास नहीं आ रहा है और ऐसा शायद ही लंबे समय तक चले। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति वनडे प्रारूप में टीम की कप्तानी शुमभन गिल को सौंपने के लिए उत्सुक है जिसका मतलब है कि 25 साल के गिल तीन प्रारूपों में से दो में टीम के कप्तान होंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई तीन प्रारूपों के लिए तीन कप्तान रखने से बचना चाहता है। 2027 का वनडे विश्व कप अक्टूबर में होना है और इसमें अभी ढाई साल बाकी हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित तब तक 40 साल के हो चुके होंगे, इसलिए यह निश्चित नहीं है कि उनका फॉर्म और फिटनेस उन्हें इस टूर्नामेंट खेलने की अनुमति देगा या नहीं।
40 साल के रोहित क्या 2027 वनडे वर्ल्ड कप में करेंगे भारत की कप्तानी

वैसे अभी यह साफ नहीं है कि शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाने का कदम तुरंत उठाया जाएगा या नहीं। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि 2026 टी20 विश्व कप से पहले तीनों प्रारूपों के खिलाड़ियों के कार्यभार का प्रबंधन कैसे किया जाता है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई को उम्मीद थी कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने के बाद रोहित वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर 38 वर्षीय खिलाड़ी के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है।

एचटी ने एक बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से कहा कि सच कहूं तो हममें से बहुतों ने सोचा था कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद वनडे प्रारूप से दूर जाना चाहते हैं। रोहित और चयनकर्ताओं के बीच उनके वनडे भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद रोहित ने कहा कि वह वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे, जबकि बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि वह इस प्रारूप में कप्तान बने रहेंगे। बल्ले से खराब प्रदर्शन करने के बाद रोहित ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आखिर के लिए बचाकर रखा और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीटी 2025 फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। रोहित ने 76 रनों की पारी खेली और मेन इन ब्लू ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी।

रोहित 2022 से वनडे क्रिकेट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने टीम को 2023 वनडे क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत को पहुंचाया था। वहीं कुछ दिन पहले इंडियन एक्सप्रेस के एक रिपोर्ट में कहा गया था कि शुभमन गिल भी अब सीमित प्रारूप में वनडे के दावेदादर बन गए हैं। वहीं गिल इस वक्त इंग्लैंड में हैं और भारत और इंग्लिश टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी।

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button