चिट्टे के साथ 6 लोग गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बिलासपुर : पुलिस थाना सदर टीम ने चरस और पुलिस थाना बरमाणा टीम ने चिट्टे के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस टीम जब पलैणीघाट में गश्त पर थी तो घागस की तरफ से एक कार आई। पुलिस ने इस कार को जांच के लिए रोका। कार में 3 लोग सवार थे। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड से पुलिस को 114 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान राज कुमार (25) निवासी तहसील सदर जिला मंडी, रामजी (22) निवासी तहसील भुंतर जिला कुल्लू व राजेश कुमार (28) निवासी तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
(जी.एन.एस)