50 फीसदी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, तैयारियां अंतिम चरण में
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 17 नवंबर को होना है. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग से मतदान केंद्रों पर नजर रखने को कहा गया है.
रायगढ़: इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग बेहद गंभीर है. स्थिति यह है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर लगाए जाएंगे. शेष मतदान केंद्रों की निगरानी अन्य माध्यमों से की जायेगी. रायगढ़ जिले में 543 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान होगा. यहां आज यानी बुधवार (15 नवंबर) शाम यानी 16 बजे से कैमरे लगाने का काम चल रहा है नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष हिदायत दी गई है |
चुनाव के दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए
चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराया जाए। इस बार केंद्रीय चुनाव आयोग इसे लेकर काफी गंभीर है. इसके तहत हर मतदान केंद्र पर विशेष नजर रखने को कहा गया है. इसमें सबसे खास बात यह है कि 50 फीसदी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. इसका सीधा कनेक्शन जिला निर्वाचन शाखा से होगा. इसकी निगरानी के लिए एक टीम तैनात की जाएगी। किसी भी बूथ पर कोई अप्रिय घटना होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सकता है. रायगढ़ जिले के चार विधानसभाओं लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया और धरमजयगढ़ में 1085 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें चारों विधानसभा के 543 सेंटरों में सीसीटीवी कैमरा लगेगा |
सीसीटीवी कैमरे से मतदान केंद्रों की निगरानी
किसी विधानसभा में 100 तो किसी विधानसभा में 150 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. प्रत्येक विधानसभा में अनुमानित 135 मतदान केंद्र लगाने का लक्ष्य है, लेकिन जहां मतदान केंद्रों की संख्या अधिक है, वहां अधिक केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए निर्वाचन शाखा की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाने वाली एजेंसी को केंद्रों की सूची दे दी गयी है. रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा में सर्वाधिक 289 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
हालांकि आंकड़ों के मुताबिक
रायगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 292 मतदान केंद्र हैं, लेकिन इनमें से सारंगढ़ जिले की सरिया तहसील में 59 मतदान केंद्र शामिल हैं. इसके चलते इस जिले के हिसाब से रायगढ़ विधानसभा के 233 मतदान केंद्रों की ही गिनती की जा रही है। सबसे कम 281 मतदान केन्द्र धरमजयगढ़ में बनाये गये हैं। लैलूंगा में 282 मतदान केंद्र हैं. इनमें से कहा जा रहा है कि हर विधानसभा में 50-50 फीसदी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे |