बिहार-किशनगंज में मुख्यमंत्री नीतीश ने की समीक्षा, जनहितैषी योजनाओं और विकास कार्यों का दिया प्रजेंटेशन

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के तीसरे चरणमें किशनगंज जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में जिला परिषद सभागार मेंसमीक्षात्मक बैठक की।समीक्षात्मक बैठक में किशनगंज के जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने जिले के विकासकार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

जिलाधिकारी ने बिहार स्टूडेंटक्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हरघर नल का जल एवं उनका अनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीणसोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्रीकृषि विद्युत कनेक्शन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं कोप्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सासेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति केसंबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किशनगंज जिले में विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं। यहांइंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान और छात्रावासों का निर्माण कराया गया है। साथही राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला आई०टी०आई०, सभी अनुमंडलों में आई०टी०आई०,छात्रावास, जी0एन0एम0 संस्थान, आवासीय विद्यालय, अनेक पथों एवं पुल-पुलियों का निर्माणकराया गया है। यहां पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कृषि महाविद्यालय कीस्थापना कराई गई है, जो 375 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां अलीगढ़ मुस्लिमविष्वविद्यालय की शाखा स्थापित कराई गई है। जून 2025 तक पूरे बिहार में पंचायत सरकारभवन का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा। किशनगंज में 2 विद्युत ग्रिड सब स्टेशन, 22पावर सब स्टेशन तथा 24 डेडीकेटेड कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है, जिससे कृषिकार्य हेतु 8,927 किसानों को बिजली का कनेक्शन दिया गया है। किशनगंज जिले में अबतक 19,217 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। जिनसे 2 लाख 43 हजारजीविका दीदियां जुड़ी हैं। यहां 3 दीदी की रसोई भी संचालित है। इसके अलावा यहां जो भीकमियां हैं, उसे दूर किया जायेगा। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा और प्रतिकचिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया।समीक्षा बैठक में जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह किशनगंज जिले के प्रभारी मंत्री श्री जमा खान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण  मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह, विधायक मो0 इजहार असफी, विधायक मो0 इजहारुलहुसैन, विधायक मो0 अनजार नईमी, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती रुकईया बेगम, विधान पार्षदश्री ललन सर्राफ, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री सुशांत गोप, मुख्यमंत्रीके प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, विभिन्न विभागों केअपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त श्री राजेश कुमार, पूर्णियाप्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री प्रमोद कुमार मंडल, किशनगंज के जिलाधिकारी श्रीविशाल राज, पुलिस अधीक्षक श्री सागर कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीयअधिकारी उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री अमृत लालमीणा, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार समीक्षात्मक बैठक से जुड़े थे।

लोगों की मांगों के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणायें —
0- ठाकुरगंज बाईपास (कटहलडांगी से धर्मकाटा चौक तक) का निर्माण किया जायेगा,इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

0- शहरी क्षेत्र में अवस्थित रमजान नदी का गाद निकासी एवं नदी तट का सौंदर्यीकरणकिया जायेगा। शहर के बीच से बहने वाली इस नदी की साफ-सफाई, जीर्णाेद्धार एवंसौंदर्यीकरण से शहर का विकास एवं विस्तार सुव्यवस्थित होगा तथा पर्यटन को बढ़ावामिलेगा।

0- असुरा घाट एवं निसन्द्रा घाट के बीच कनकई नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा,इससे जिले की बड़ी आबादी को लाभ होगा।

0- बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत एवं किशनगंज नगर अंतर्गत खगड़ा में पावरसब-स्टेशन का निर्माण किया जायेगा, इससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युतआपूर्ति हो सकेगी।

0- किशनगंज-ठाकुरगंज पथ में महानंदा नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा, इससेलोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी एवं जाम से मुक्ति मिलेगी।

0- किशनगंज एवं पोठिया प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माणकराया जायेगा।

0- केन्द्र सरकार द्वारा किशनगंज-बहादुरगंज के बीच राष्ट्रीय उच्च पथ-27 तथा 327ई०को 4-लेन सड़क से जोड़ने का फैसला लिया है, इससे राज्य के पूर्वी भाग की बेहतरसम्पर्कता हो जायेगी।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button