शिमला में कांग्रेस का जोरदार आगमन: सोनिया-प्रियंका गांधी 2 दिवसीय दौरे पर, रजनी पाटिल ने केंद्र पर साधा निशाना

हिमाचल
रोहतांग दर्रा पर चारों ओर बिछी बर्फ की सफेद चादर पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। आधुनिक हिमाचल के निर्माता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला पहुंच गई हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने क्रैच, प्ले स्कूल, डे केयर सैंटर व किंडर गार्डन, नर्सरी व बालवाड़ी के लिए एडवाइजरी जारी की है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने आराेप लगाया कि केंद्र सरकार ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून काे कमजोर करने का काम किया है। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंदौरा के डमटाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जम्मू से राजस्थान जा रहे एक सीमैंट से भरे टैंकर के कैबिन में अचानक आग लग गई। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियाें में कुछ गैर-जिम्मेदार पर्यटक हुड़दंगबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। थाना बरोटीवाला के बटेढ़ गांव में 14 वर्षीय बच्चे की अलमारी के नीचे दबने से मौत हो गई।
साेमवार काे हाेगा स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, सोनिया और प्रियंका गांधी पहुंचीं शिमला
आधुनिक हिमाचल के निर्माता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला पहुंच गई हैं। सोमवार को सुबह 10 बजे ऐतिहासिक रिज मैदान के दौलत पार्क में स्थापित वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का सोनिया गांधी द्वारा अनावरण किया जाएगा
क्रैच, प्ले स्कूल, डे केयर सैंटर व नर्सरी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी, इन नियमाें का करना हाेगा पालन
महिला एवं बाल विकास विभाग ने क्रैच, प्ले स्कूल, डे केयर सैंटर व किंडर गार्डन, नर्सरी व बालवाड़ी के लिए एडवाइजरी जारी की है। ऐसे में इन सैंटर को उक्त नियमों के तहत ही सैंटर संचालित करने होंगे। सैंटर में तीन से छह वर्ष के बच्चों की क्लास में 20 छात्र और तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों की क्लास में 10 से ज्यादा छात्र इनरोल होंगे।
केंद्र सरकार ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून काे कमजोर करने का काम किया है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने रविवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डाॅ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में 12 अक्तूबर 2005 को देश के नागरिकों को आरटीआई की सौगात दी थी। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। नूरपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार से 6 किलो से अधिक चरस की खेप बरामद कर मंडी जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियाें में कुछ गैर-जिम्मेदार पर्यटक हुड़दंगबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला लाहौल के खंगसर इलाके का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंदौरा के डमटाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जम्मू से राजस्थान जा रहे एक सीमैंट से भरे टैंकर के कैबिन में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने समय रहते सूझबूझ दिखाते हुए चलते टैंकर से कूदकर अपनी जान बचा ली।