जगदलपुर में सीएम केजरीवाल देंगे दसवीं गारंटी, किसानों और आदिवासियों के लिए होगा ऐलान
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों और आदिवासी समाज को साधने के लिए आप की दसवीं गारंटी का ऐलान जगदलपुर में किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को जगदलपुर दौरे पर रहेंगे.
रायपुर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसानों और आदिवासी समाज को साधने के लिए AAP की दसवीं गारंटी का ऐलान जगदलपुर में होगा. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 16 सितंबर को जगदलपुर दौरे पर रहेंगे. केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में अपनी राजधानी यात्रा के दौरान नौ गारंटियों की घोषणा की थी। दसवीं गारंटी में धान का समर्थन मूल्य और आदिवासी समाज के लिए घोषणाएं शामिल होंगी।
शनिवार को आप की प्रदेश स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय संयोजक के दौरे से पहले सभी प्रदेश व जिला प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने घोषणा पत्र समिति के सुझावों और लोगों से फीडबैक की जानकारी ली |
आप की राज्य स्तरीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडीप्रदेश महासचिव वदूद आलम, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रकाश चंद्रा उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 20 अगस्त को रायपुर आये थे |
राजा खड्गराज सिंह आप में शामिल
इस बार कबीरधाम जिले की दोनों विधानसभा में सियासी हलचल देखने को मिलेगी। गोंडवानी पार्टी से जुड़े सहसपुर लोहारा के राजा खड्गराज सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. वह आप की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकांक्षा सिंह के पति हैं। लोहारा रियासत के राजा खड्गराज सिंह पूर्व में नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी |