भांसी में खाने-पीने की व्यवस्था के साथ हजारों ग्रामीणों ने सड़क पर डाला डेरा, लगा लंबा जाम।
ग्रामीणों ने दंतेवाड़ा से बैलाडीला जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. जिसके कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया है. अब वाहन वैकल्पिक रास्तों से गुजर रहे हैं।
दंतेवाड़ा: ग्रामीणों ने दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से बैलाडीला तक सड़क को नौ घंटे तक जाम कर दिया है. ग्रामीण दोपहर एक बजे से ही भांसी आईटीआई के पास मुख्य सड़क पर बैठे हैं. एनएमडीसी-सीएमडीसी के चार नए आयरन ओवर के उद्घाटन को लेकर भांसी समेत आसपास के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं |
मंगलवार को एनएमडीसी की ओर से जनसुनवाई का आयोजन किया गया
जिसमें जनसुनवाई में भैंसी के साथ-साथ उसके आसपास के ग्रामीणों को सहमति के लिए बुलाया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और सड़क जाम कर दी और महिलाओं और बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गए, अब ग्रामीण धरने पर बैठकर खा-पी रहे हैं साइट ही. की व्यवस्था भी कर रहे हैं |
सैकड़ों वाहन फंसे,
यात्री बसों का बदला रूट भांसी में सड़क जाम होने से दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई है, वहीं बैलाडीला से रायपुर हैदराबाद जाने वाली बसें अब बचेली से नकुलनार लिंक रोड, फिर यहां से दंतेवाड़ा तक चल रही हैं। कई घंटों के बाद भी मार्ग दोबारा नहीं खुलने के कारण। जिससे यात्री बसों को काफी नुकसान हो रहा है. किरंदुल से आने वाले वाहन पालनार नकुलनार होते हुए दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं।
दहशत के बीच इन सड़कों से गुजर रहे हैं वाहन
यह इलाका नक्सल प्रभावित है जहां शाम के बाद वाहनों की आवाजाही नहीं के बराबर होती है. चक्का जाम को स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का भी समर्थन मिला है, पार्टी के नेता धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. जाम हटाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन अब तक अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, ग्रामीण सिर्फ एंबुलेंस को ही जाने दे रहे हैं |