रायपुर-सहाड़ा सीट पर भाजपा के 21 दावेदार
रायपुर-सहाड़ा सीट पर भाजपा के 21 दावेदार, सभी दावेदारों ने बगावत न करने की दिलवाई शपथ, पितलिया नहीं हुए शामिल

रायपुर : विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच शनिवार को गुजरात विधायक भगवान भाई और विधानसभा प्रभारी जगदीश पालीवाल ने केंद्रीय विधायक प्रवास योजना के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में 21 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सहाड़ा-रायपुर विधानसभा पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका.इसमें डॉ. बालूराम चौधरी, पूर्व प्रधान कमलेश चौधरी, बाबूलाल मेहता, जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह चुंडावत, एडवोकेट अरविंद चौधरी, पूर्व सरपंच रतनलाल जाट, नाथूलाल गाडरी, पूर्व भाजपा प्रत्याशी रूपलाल जाट, लादू लाल पिथलिया, रेखा परिहार सहित कई नाम शामिल हैं। एवं रेखा व्यास शामिल थे।
विधानसभा प्रभारी जगदीश पालीवाल ने विधानसभा के 6 मंडलों की 19 बैठकों में 40 शक्ति केंद्र संयोजकों, प्रभारियों व 270 बूथ अध्यक्षों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सहाड़ा, गंगापुर ग्रामीण, रायपुर, मोखुंदा, हमीरगढ़, कारोई में 7 दिन बिताए। आगामी चुनाव को लेकर मंडल. टैक्स बूथ विजय संकल्प के लिए बैठकें लीं और संवाद किया। क्षेत्र में भाजपा को लेकर लोगों में काफी सकारात्मक माहौल है।
खजूरिया श्याम मंदिर दिलवाई शपथ :
सभा की दावेदारी के बाद सभी 21 दावेदारों को खजुरिया श्याम मंदिर ले जाया गया. यहां सभी दावेदारों को बताया गया कि विधानसभा से एक ही कार्यकर्ता को टिकट मिलेगा। जिसके बाद सभी को एक ही कार्यकर्ता का समर्थन करना होगा. सभी को विद्रोह न करने की शपथ दिलाई गई। सबसे बड़ी बात यह थी कि लादूलाल पितलिया इस शपथ में शामिल नहीं हुए थे. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भी उन्होंने ऐसी ही शपथ में हिस्सा नहीं लिया था. और बाद में निर्दलीय चुनाव लड़ा.