भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ व्यापक रणनीति के साथ होगा आर-पार का आंदोलन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

  • अप्रैल माह के अंत में लाखों की भीड़ जुटाकर प्रदेश मुख्यालय पर करेगी ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ एवं उपवास- कांग्रेस
  • मोदी, अडानी गठजोड़, जनता की गाढ़ी कमाई की लूट के मुद्दे पर कांग्रेस मुखर

लखनऊ : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस मोदी अडानी गठजोड़ द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई की लूट के मुद्दे को लेकर काफी मुखर है।कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े कार्पोरेट घोटाले को लेकर मा0 श्री राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री मोदी की नीति और नीयत के खिलाफ लगातार सवाल उठा रही है। अप्रैल माह के अंत में प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में लाखों की भीड़ जुटाकर वृहद स्तर पर ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ कार्यक्रम करेगी जिसमें नेतागण एक दिन का उपवास भी रखेंगे। इस राज्य स्तरीय आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी, राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट मंत्रीगण शामिल होंगे।कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता श्री राहुल गांधी जी की आनन-फानन में समाप्त की गई संसद सदस्यता और राष्ट्रीय सम्पत्ति की भयंकर लूट के प्रकरण पर अत्यन्त आक्रोशित हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता इन मुद्दों पर एकजुट होकर भाजपा और मोदी सरकार के खिलाफ व्यापक रणनीति के साथ आर-पार का आंदोलन कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ अभियान के तहत सभी जनपद मुख्यालयों, समस्त ब्लॉकों व ग्राम सभाओं में पूरे माह भर प्रेस कॉन्फ्रेंस, सघन जनसंपर्क, जिला कलेक्ट्रेट का घेराव, धरना प्रदर्शन, मशाल जुलूस व पद यात्रा निकालना जैसे कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ अभियान के तहत प्रदेश के समस्त ब्लॉकों में सिविल सोसाइटी, युवक कांग्रेस, राष्ट्रीय छात्र संगठन, फ्रन्टल, विभागों/प्रकोष्ठों समेत सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों से करोड़ो की तदाद में पोस्टकार्ड भेजकर प्रधानमंत्री मोदी से इस आर्थिक भ्रष्टाचार, देश में बढ़ती बेरोजगारी ,व्याप्त बेतहाशा महंगाई जैसे प्रासंगिक मुद्दों पर सवाल पूछेंगे।उन्होंने बताया कि इस परिपेक्ष्य में आज यहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी जी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, प्रदीप नरवाल की उपस्थिति में सभी प्रांतीय अध्यक्ष गण क्रमशः पूर्व मंत्री मा0 नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री मा0 नकुल दुबे, मा0 विधायक वीरेन्द्र चौधरी, मा0 योगेश दीक्षित, मा0 अनिल यादव ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श कर पूरे अप्रैल माह भर सत्य मेव जयते की टैग लाइन के साथ ‘‘जय भारत सत्याग्रह’’ कार्यक्रम पर व्यापक रणनीति के साथ जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ नेताओं, पूर्व सांसद विधायक, फ्रंटल संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के नेताओं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सिविल सोसाइटी के वरिष्ठजनों को प्रमुखता से शामिल कर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर किये जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव अनिल यादव, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व श्री विधायक सोहिल अख्तर अंसारी, फूल कुंवर, विश्व विजय सिंह, प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी, सुबोध श्रीवास्तव, विदित चौधरी, प्रकाश प्रधान, मणीन्द्र मिश्रा, त्रिभुवन नारायण मिश्रा, देवेन्द्र प्रताप सिंह, जयकरन वर्मा, अंशू तिवारी, धर्मेन्द्र कुमार निषाद, अखिलेश शुक्ला, राहुल रिछारिया, सचिन चौधरी, प्रदेश सचिव रमेश शुक्ला, फिरोज अहमद खान, जीतलाल सरोज, मुकेश धनगर, सच्चिदानंद पाण्डेय, प्रतिभा अटल पाल, कर्मराज यादव, मनोज तिवारी, बृजेश सिंह, अभिमन्यु सिंह, जनक कुशवाहा, संतोष कटाई, चन्द्रशेखर मिश्रा, उज्जवल शुक्ला, राजेश राकेश, अनुज मिश्रा, अम्बरीष गौर, अमर सिंह जांगिड़, मनीराम कुशवाहा सहित प्रदेश के समस्त प्रदेश पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button