अतीक हत्या : आरोपियों ने कई बार देखा था गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का वीडियो
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लखनऊ : माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसे मारने में केवल 16 सेकेंड लगे और 34 गोलियां दागीं। मामले की जांच कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कहा कि उस दौरान उन्होंने अतीक-अशरफ की उस पिस्तौल की जांच की जिससे हमलावरों ने गोली चलाई थी।
एसआईटी को एक और सनसनीखेज जानकारी मिली है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि लोबलेश, अरुण और सनी ने अतीक की हत्या से पहले पंजाब कांग्रेस के नेता और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का वीडियो कई बार देखा था. उनके मुताबिक इस वीडियो से ही उन्हें इस घटना को अंजाम देने का आइडिया आया। इसके बाद उसने मूसेवाला की तरह अतीक और अशरफ को मारने की साजिश रची। साथ ही मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसी तरह इसी साल 15 अप्रैल को प्रयागराज अस्पताल के सामने अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पत्रकारों के भेष में आए हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर गोलियां चला दीं। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक सनी सिंह ने कहा कि उसे पत्रकार के तौर पर दिल्ली के गैंगस्टर जितेंद्र गोगी से हमले की योजना मिली थी. गोगी ने अतीक और अशरफ को सलाह दी कि वे उन्हें मारने के लिए पत्रकारों के भेष में आएं।