Bhilai Crime News: कांग्रेस पार्षद पर जानलेवा हमला,कार्यालय के अंदर घुसाया गाड़ी
दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बदमाश ने कांग्रेस पार्षद नीतीश यादव पर जानलेवा हमला किया है. बताया जा रहा है कि बदमाश ने पार्षद को अपनी कार से कुचलने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान पार्षद नीतीश यादव किसी तरह बच निकले

भिलाई,Bhilai Crime News: दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बदमाश ने कांग्रेस पार्षद नीतीश यादव पर जानलेवा हमला किया है. बताया जा रहा है कि बदमाश ने पार्षद को अपनी कार से कुचलने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान पार्षद नीतीश यादव किसी तरह बच निकले और उनके साथ एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गये. जिसके बाद आरोपी कार छोड़कर भाग गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जामुल थाना इलाके का है
दरअसल, कांग्रेस पार्षद अपने कार्यालय में बैठे हुए थे, इसी दौरान एक बदमाश ने पार्षद को कार से कूचलने की कोशिश किया। इस घटना में पार्षद का साथ कार की चपेट में आ गए। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर पार्षद नीतीश यादव ने अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंचे हुए है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कार की टक्कर से पार्षद का कार्यालय भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।