रायपुर
Trending

Brijmohan Agrawal: भगवान श्रीराम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से श्री रामलला की मधुर स्मृतियां एक संगीतमय महागाथा प्रस्तुति

इस पावन उत्सव की घड़ी में 20 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में शाम 6ः00 बजे “गाथा श्रीराम मंदिर की" संगीतमय महागाथा का आयोजन होने जा रहा है

रायपुर, Brijmohan Agrawal: भगवान श्रीराम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से श्री रामलला की मधुर स्मृतियां जुड़ी हुई हैं। यहां के कण-कण और रोम-रोम में भगवान श्री राम का वास है। छत्तीसगढ़ समेत संपूर्ण विश्व को उस शुभ घड़ी का इंतजार है जब श्री राम जी अयोध्या के भव्य व दिव्य मंदिर में पुनः विराजित होने जा रहे हैं।

इस पावन उत्सव की घड़ी में 20 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में

इस गाथा में 500 साल पहले आक्रमणकारियों द्वारा मंदिर को तोड़े जाने और उसके बाद शुरू हुई श्रीराम जन्मभूमि की मुक्ति की कहानी बताई जाएगी. कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन बैरन बाजार में शाम छह बजे शुरू होगा. 75 मिनट की इस गाथा में 2000 वर्ष से अधिक का इतिहास दिखाई देगा।धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 20 जनवरी को शाम 6:00 बजे संगीतमय महाकाव्य पुलिस परेड ग्राउंड में होगी श्री राम मंदिर की गाथा.का आयोजन होने जा रहा है। इसमें अयोध्या के राम मंदिर की पिछले 500 वर्षों से लेकर जनवरी 2024 तक की गाथा की संगीतमयी प्रस्तुति होगी।

यह प्रस्तुति एक लाइव म्यूजिकल बैंड के साथ होगी

श्री राम जन्मभूमि की तपस्या और संघर्ष की सच्ची कहानी के इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। श्रद्धालु श्री राम मंदिर की महाकाव्य कथा को मधुर संगीत में देख और सुन सकेंगे। इस गाथा में श्री राम से लेकर, अयोध्या पर हुए सभी आक्रमणों और अयोध्या के रक्षकों की चर्चा है, जिसमें हर उस महत्वपूर्ण व्यक्ति की चर्चा है जो इससे जुड़ा है अयोध्या और श्रीराम मंदिर का जिक्र है. साथ ही इस मंदिर का निर्माण राजा विक्रमादित्य और माता अहिल्याबाई होल्कर ने करवाया था।

माता अहिल्याबाई होल्कर द्वारा

मंदिर का जीर्णोद्धार, बैरागी साधुओं का संघर्ष, रामलला को गर्भगृह से बाहर निकालना, रामलला का गर्भगृह में प्राकट्य, कारसेवकों, कोठारी बंधुओं का बलिदान, राजनीतिक उथल-पुथल और वर्तमान निर्माणाधीन मंदिर की भव्यता, दिव्यता और उसके पीछे का अर्थ। केंद्र और राज्य सरकार के संकल्प को दर्शाया गया है। गाथा श्री राम मंदिर आयोजन के प्रायोजक, संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, सह-प्रायोजक रामराज मिनरल्स एंड कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. लिमिटेड, आयोजक फ्रेमफोक।गाथा श्री राम मंदिर कार्यक्रम के प्रायोजक संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, सह-प्रायोजक रामराज मिनरल्स एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, आयोजक फ्रेमफॉक्स मीडिया और संत कबीर जन कल्याण समिति, नवबोध प्रकाशन, पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ स्थल हैं। , सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button