Budaun Crime News: आरोपी साजिद के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रियल जांच
बदायूं में दो बच्चों की हत्या के आरोपी साजिद को पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ में मार गिराया। डीएम ने मुठभेड़ की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. सिटी मजिस्ट्रेट को जांच कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
बदायूं,Budaun Crime News: बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या के आरोपी साजिद के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच होगी. डीएम मनोज कुमार ने मुठभेड़ की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को 15 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। उधर, इस हत्याकांड में नामजद साजिद के भाई जावेद का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
मारपीट में साजिद को तीन गोलियां लगीं
पुलिस मुठभेड़ में मारे गए साजिद के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में साजिद को तीन गोलियां लगीं। दो गोलियां उनके सीने में लगीं और एक गोली उनके पेट के बगल में लगी. मुख्य हत्यारोपी के पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस पीएससी मौजूद रही। उनके शव को पुलिस सुरक्षा में गांव सखानू ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उसकी कब्र सखानू के कब्रिस्तान में खोदी गई थी. उनके शव को वहीं दफनाया गया था |