Budget Session 2024: चुनावी मैदान…मुफ़्त रेत! क्या रेत मुक्त की घोषणा कर बीजेपी एक तीर से कई निशाने साध रही है?
छत्तीसगढ़ में इस समय गारंटी का दौर चल रहा है, महिलाओं को गारंटी, किसानों को गारंटी, मजदूरों को गारंटी और अब लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मतदाताओं के लिए एक और गारंटी या यूं कहें कि मुफ्त योजना की घोषणा की है.
रायपुर,Budget Session 2024: छत्तीसगढ़ में इस समय गारंटी का दौर चल रहा है, महिलाओं को गारंटी, किसानों को गारंटी, मजदूरों को गारंटी और अब लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने मतदाताओं के लिए एक और गारंटी या यूं कहें कि मुफ्त योजना की घोषणा की है. हाँ। ,छत्तीसगढ़ सरकार अब पीएम आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को मुफ्त रेत देगी। जाहिर है मुफ्त रेत की घोषणा कर बीजेपी एक तीर से कई निशाने साध रही है. लेकिन सवाल ये है कि एक दूसरे पर मुफ्त रेवड़ी बांटने का आरोप लगाने वाली बीजेपी और कांग्रेस क्या रेवड़ी की को चुनाव में जीत के फार्मूले के तौर पर देखती हैं ।
छत्तीसगढ़ में पीएम आवास निर्माण के लिए सरकार लाभार्थियों को मुफ्त रेत देगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने ऐलान किया कि पीएम आवास के लाभार्थियों को रॉयल्टी नहीं देनी होगी. वहीं विधानसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पीएम आवास बनाने के लिए ग्रामीणों को ट्रैक्टर और छोटी गाड़ियों में मुफ्त में बालू दिया जाएगा. दरअसल, कांग्रेस विधायक शेषराज हरवंश ने विधानसभा में अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाया. बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह ने भी अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इस पर भी मंत्री ओपी चौधरी ने आगामी 15 दिनों तक रोज कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
इधर, कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की मुफ्त रेत देने की घोषणा पर हमला बोला
कांग्रेस का कहना है कि अवैध रेत खनन के नाम पर बदनामी से बचने के लिए बीजेपी ने यह घोषणा की है. अब तक फ्री रेवाड़ी को लेकर कांग्रेस पर तंज कस रही बीजेपी अब वही कर रही है. किसानों, मजदूरों और महिलाओं को पैसे देने की योजना के बाद अब बीजेपी ने मुफ्त में रेत देने का ऐलान किया है.. बीजेपी ने बिजली बिल हाफ की योजना को भी यथावत रखा है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या मुफ्त रेवड़ी पर लगे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति महज दिखावा है और क्या सौगातों वाली राजनीति करने के मामले में क्या बीजेपी और कांग्रेस एक ही है?