मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान, सुकमा एसपी किरण चव्हाण को दिल्ली में मिला सर्वश्रेष्ठ अधिकारी का पुरस्कार
बेस्ट ऑफिसर का अवॉर्ड सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वीके विश्वनाथ के हाथों मिला. यह पुरस्कार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान के लिए दिया गया।

सुकमा. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई और बेहतर कार्य के लिए फिक्की संस्था द्वारा सर्वश्रेष्ठ अधिकारी पुरस्कार की घोषणा की गई। जिसे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वीके विश्वनाथ ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया |
दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली में देश की प्रतिष्ठित संस्था फिक्की की ओर से एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले की पुलिस कप्तान किरण चव्हाण को सर्वश्रेष्ठ अधिकारी का पुरस्कार दिया गया. एसपी किरण चव्हाण को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वीके विश्वनाथ के हाथों बेस्ट ऑफिसर का अवॉर्ड मिला. यह पुरस्कार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए गए अभियान के लिए दिया गया। पिछले 4 माह में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशीली दवाओं के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई |
हमारी पूरी टीम की मेहनत का नतीजा- एसपी किरण चव्हाण
जिला बनने के बाद पहली बार यह पुरस्कार मिला है. वैसे पुलिस नक्सलियों से लड़ने के साथ-साथ हर मोर्चे पर बेहतर काम कर रही है. एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि यह पुरस्कार हमारी पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है. मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। मैं समाज के युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि वे न तो नशीली दवाओं का सेवन करें और न ही तस्करी में शामिल हों।