गोमती नदी में नहाने गए युवक की हुई मौत, मचा हड़कंप

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी : कोठी थाना क्षेत्र के एलिचपुर के रहने वाले एक युवक गोमती नदी में नहाने गए की हुई मौत| गांव में मचा हड़कंप| परिजनों ने कोठी पुलिस को सूचना दी| सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| पूरा मामला बाराबंकी जिले सिद्धौर ब्लाक के कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव का है, जहां पर आज सुबह युवक नहाने के लिए गोमती नदी गया हुआ था| वही गोमती नदी में डूब गया| डूबने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| वहीं घर में काफी खोजबीन करने के बाद नदी के तट पर जैसे ही परिजन पहुंचे| देखा युवक का शव नदी में तैर रहा था| वहीं परिजनों ने बताया कि युवक बीटेक की तैयारी कर रहा था| आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना कोठी पुलिस को दी मौके पर पहुंचे| कोठी थाना प्रभारी ने शव को बाहर निकाला| पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है| वहीं बता दें कि गांव में हाहाकार मच गया है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है|