CG Cricket Premier League: IPL की तरह छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग
छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है। आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अनुरोध पर बीसीसीआई ने मैच के लिए हरी झंडी दे दी
रायपुर,CG Cricket Premier League: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है। आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अनुरोध पर बीसीसीआई ने मैच के लिए हरी झंडी दे दी है |
मिली जानकारी के मुताबिक सीसीपीएल के मैच 7 से 14 जून तक शुरू होंगे
यह जानकारी आज छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने दी. एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक साल से तैयारी चल रही थी और अब बीसीसीआई से 14 जून से मैच शुरू करने की मंजूरी मिल गई |
हालांकि मानसून को देखते हुए 7 जून से मैच शुरू करने का अनुरोध किया गया है
सीसीपीएल के लिए 6 स्पॉन्सर आएंगे और छह टीम बनेगी। हर स्पॉन्सर ऑक्शन में खिलाड़ी को खरेदेगी और अपनी टीम बनाएगी। हर टीम में 20-20 खिलाड़ी लिए जाएंगे। इस तरह छत्तीसगढ़ के 120 क्रिकेटर को खेलने का मौका मिलेगा। इसमें रणजी प्लेयर से लेकर अंडर 19 खिलाड़ी को भी मौका मिलेगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 18 दिनों तक ये मैच चलेगा।