CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ की 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है,आज या कल आ सकती है लिस्ट
छत्तीसगढ़ की शेष 4 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज या कल हो सकती है। राज्य के लिहाज से कांग्रेस ने अपनी कवायद पूरी कर ली है. अब सिर्फ नामों की घोषणा का दौर बाकी है. दावेदारों समेत पार्टी नेताओं को अब सिर्फ सूची का इंतजार है
रायपुर,CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ की शेष 4 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज या कल हो सकती है। राज्य के लिहाज से कांग्रेस ने अपनी कवायद पूरी कर ली है. अब सिर्फ नामों की घोषणा का दौर बाकी है. दावेदारों समेत पार्टी नेताओं को अब सिर्फ सूची का इंतजार है।
इससे पहले शनिवार को जारी सूची में पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बस्तर सीट से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है. 23 मार्च को देर रात कांग्रेस ने 45 नामों की चौथी सूची जारी की. फिलहाल बस्तर सीट से पीसीसी चीफ दीपक बैज सांसद हैं |
लोकसभा सीट संभावित प्रत्याशी
बिलासपुर विष्णु यादव, देवेंद्र यादव
कांकेर दीपक बैज, बीरेश ठाकुर, मोहन मरकाम
सरगुजा शशि सिंह, मधु सिंह
रायगढ़ मेनका सिंह, जय माला सिंह, लालजीत सिंह
दीपक बैज को कांकेर किया जा सकता है शिफ्ट
बस्तर सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। यही वजह हो सकता है कि पार्टी ने उन्हें बस्तर से टिकट नहीं दिया। संभावना है कि दीपक बैज को कांकेर सी
कांग्रेस ने दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा
कांग्रेस अब तक 7 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। सीएम भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया है। वहीं, तीन पूर्व मंत्रियों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है। पूर्व मंत्री शिव डहरिया जांजगीर-चांपा से, ताम्रध्वज साहू महासमुंद और बस्तर से कवासी लखमा प्रत्याशी हैं।