Chhattisgarh IT Raid: अमरजीत भगत के करीबी कारोबारी राजू अग्रवाल का घर सील,IT के छापे के बाद से ही लापता हैं
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर पिछले 4 दिनों से चल रही आयकर विभाग की जांच शनिवार देर शाम पूरी हो गई. टीम ने भगत के करीबी कारोबारी राजू अग्रवाल का घर सील कर दिया है.

अंबिकापुर,Chhattisgarh IT Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर पिछले 4 दिनों से चल रही आयकर विभाग की जांच शनिवार देर शाम पूरी हो गई. टीम ने भगत के करीबी कारोबारी राजू अग्रवाल का घर सील कर दिया है. छापेमारी के बाद से राजू अग्रवाल गायब हैं. टीम ने 2 दिन तक इंतजार किया |
वहीं, मैनपाट में कांग्रेस नेता अटल यादव के आवास और राजपुर में भगत के पीए राजेश वर्मा और एसआई नारंग के आवास से टीमें लौट आई हैं। इन स्थानों पर भी कार्रवाई पूरी होने की बात कही जा रही है। जिन लोगों को टीम ने पूछताछ के लिए पकड़ा था उन्हें भी छोड़ दिया गया है |
रायपुर और अंबिकापुर में एक साथ छापेमारी की गई थी
आयकर विभाग की टीमों ने बुधवार को कांग्रेस नेता अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित बंगले और रायपुर की एमएलए कॉलोनी में एक साथ छापेमारी की थी। टीम में छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश के अधिकारी भी शामिल थे. हालांकि अभी बरामदगी का खुलासा नहीं किया गया है |
देर शाम तक कई करीबियों से पूछताछ
आईटी टीम ने अमरजीत भगत की बेनामी संपत्तियों और जमीन संबंधी निवेश की जांच के लिए दस्तावेज जुटाये हैं. साथ ही कई करीबी लोगों से भी पूछताछ की गई. इनमें पुनर्वास जमीन कारोबार से जुड़े कांग्रेस नेता दिलीप धर, भगत के ओएसडी फ्रैंकलिन टोप्पो, एसआई रूपेश नारंग और इंजीनियर प्रमोद टोप्पो और एक महिला का नाम शामिल है |
रायपुर में भी जांच पूरी
आईटी टीम ने रायपुर के एमएलए कॉलोनी स्थित अमरजीत भगत के आवास पर भी जांच पूरी कर ली है। हालांकि रविवार दोपहर तक आईटी अधिकारी उनके बंगले से बाहर नहीं निकले थे. उनसे जुड़े बड़े कारोबारी हरपाल सिंह अरोड़ा के ठिकानों की जांच भी पूरी होने की बात कही जा रही है |
ईडी की एफआईआर में भगत का नाम आने के बाद
छापेमारी17 जनवरी को ईडी ने कोयला और शराब घोटाला मामले में एसीबी में एफआईआर दर्ज की है. कोयला घोटाले के आरोपियों में भगत का नाम भी शामिल है. इस घोटाले के मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी की डायरी में भगत का नाम है. अमरजीत भगत ने 2023 के चुनावी घोषणा पत्र में इसे पारिवारिक संपत्ति घोषित किया था. बताया जा रहा है कि जांच में इससे कहीं ज्यादा संपत्ति मिली है.