CM Dr Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन से बाबा महाकाल की 5 लाख लड्डू प्रसादी अयोध्या भेजने की घोषणा
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर है। अब उज्जैन से अयोध्या करीब 3 ट्रकों से भगवान महाकाल के लड्डू पहुंचाए जाएंगे
उज्जैन,CM Dr Mohan Yadav: अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. अब करीब 3 ट्रकों में भगवान महाकाल के लड्डू उज्जैन से अयोध्या तक पहुंचाए जाएंगे. इसी को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह स्वयं चिंतामन जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर की श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे। यहां उन्होंने लड्डू यूनिट में बैठकर लड्डू बनाए |
भले ही 22 जनवरी 2024 यानी सोमवार को अयोध्या के मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी
लेकिन इस उत्सव में बाबा महाकाल के लड्डुओं की मिठास बरकरार रहे इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 5 का भोग लगाएंगे. उज्जैन से अयोध्या तक बाबा महाकाल के सवा लाख लड्डू. हमने पहले ही भेजने की घोषणा कर दी है, लेकिन इस प्रसाद की तैयारी और काम कितने प्रतिशत पूरा हो चुका है और कब तक ये लड्डू अयोध्या भेजे जा सकते हैं?इसकी जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह चिंतामन जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे. यहां उन्होंने लड्डू यूनिट में बैठकर लड्डू बनाए और पैक किए और मौजूद कारीगरों से चर्चा भी की |
अब तक बनाए जा चुके हैं 4 लाख लड्डू
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चिंतामन स्थित महाकालेश्वर प्रबंध समिति की लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई पहुंचे और अयोध्या के लिए बनाए जा रहे लड्डुओं की निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं लड्डू बनाये और पैक किये तथा लड्डू बना रहे कारीगरों से बात भी की।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्री राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर
महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा प्रसाद के रूप में 5 लाख लड्डू अयोध्या भेजे जा रहे हैं, जिनमें से 4 लाख लड्डू हैं. बन चुके हैं और बाकी 1 लाख लड्डू बनाने का काम जारी है. जारी. सीएम ने कहा कि लड्डुओं का यह निर्माण कार्य 17-18 जनवरी को पूरा हो जाएगा, जिसके बाद बाबा महाकाल के लड्डुओं का यह प्रसाद 21 जनवरी 2024 तक हर हाल में अयोध्या पहुंचा दिया जाएगा |
प्रति लड्डू वजन 50 ग्राम
प्रबंध समिति व्यवस्थापक संदीप सोनी ने बताया कि बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवे से लड्डू प्रसाद बनाया जा रहा है। लड्डू प्रसाद बनाने के लिए अतिरिक्त कारीगर और कर्मचारियों को तैनात किया गया है. लड्डुओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा जाएगा, एक लडडू का वजन करीब 50 ग्राम है |