राज्य में 40 दिन का ‘संविधान बचाओ’ अभियान शुरू करेगी कांग्रेस

रांची
कांग्रेस की झारखंड इकाई ने बीते मंगलवार को घोषणा की कि वह अप्रैल के अंत में राज्य में 40 दिन का ‘संविधान बचाओ' अभियान शुरू करेगी, जिसके तहत लोगों को सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्याय का संदेश दिया जाएगा।
झारखंड कांग्रेस ने बताया कि रांची में प्रदेश प्रभारी के. राजू की अध्यक्षता में हुई पार्टी की कार्यकारी समिति की बैठक में पूरे राज्य में 40 दिन के ‘संविधान बचाओ' अभियान के आयोजन का फैसला लिया गया। राजू ने संवाददाताओं से कहा, “हमने झारखंड में 40 दिवसीय ‘संविधान बचाओ' अभियान आयोजित करने का फैसला किया है। 30 अप्रैल से पहले एक भव्य रैली आयोजित की जाएगी।” उन्होंने बताया कि राज्य भर में जिला, संभाग और विधानसभा क्षेत्र स्तर पर बड़ी संख्या में रैलियों का आयोजन किया जाएगा। राजू ने कहा, “हम लोगों को जागरूक करेंगे कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन के तहत संविधान को खतरा है। भाजपा एक सुनियोजित साजिश के तहत हमारे नेताओं को चुप कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल कर रही है।”
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि तीन मई से 10 मई तक जिला स्तर पर रैलियां आयोजित की जाएगी, जिसके बाद 11 मई से 17 मई तक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर रैलियों का आयोजन होगा। ठाकुर ने कहा, “हम 20 मई से 30 मई तक घर-घर जाकर अभियान चलाएंगे, जिसमें लोगों को बताया जाएगा कि किस तरह संविधान, भारत के प्रधान न्यायाधीश और निर्वाचन आयोग पर हमला किया जा रहा है, संविधान को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। हमारी लड़ाई संविधान को बचाने के लिए है।”