कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने उसे 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने कहा है – हम फिलहाल मनीष सिसोदिया की हिरासत की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करनी होगी।
न्यायिक हिरासत के दौरान मनीष सिसोदिया को जेल में दवाइयां, डायरी, कलम और भगवद गीता रखने की इजाजत होगी। जेल प्रशासन ने कोर्ट को बताया कि जेल में कैदियों के लिए विपश्यना की व्यवस्था है। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति मामले में जांच में सहयोग नहीं करने और जांचकर्ताओं के सवालों से बचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को मनीष सिसोदिया की हिरासत छह मार्च तक बढ़ा दी। उसके बाद उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।