ED के हाथ लगे 3 करोड़ रुपये कैश, सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर मारे छापे
आईटी छापे के दूसरे दिन जगदलपुर में पारस ज्वेलर्स और रायपुर में तीन सराफा कारोबारियों के यहां 3 करोड़ रुपए कैश मिले। सूत्रों ने बताया कि इन कारोबारियों के पास से क्रूड में बड़े पैमाने पर लेनदेन के दस्तावेज भी मिले हैं.
जगदलपुर: आईटी छापे के दूसरे दिन जगदलपुर में पारस ज्वेलर्स और रायपुर में तीन सराफा कारोबारियों के यहां 3 करोड़ रुपए कैश मिले। सूत्रों ने बताया कि इन कारोबारियों के यहां से क्रूड में बड़े पैमाने पर लेनदेन के दस्तावेज भी मिले हैं. साथ ही कारोबारी के यहां से तीन लॉकर भी मिले हैं |
गौरतलब है कि आयकर टीमों ने शुक्रवार दोपहर जगदलपुर के अरिहंत ज्वैलर्स
राजधानी ज्वैलर्स और पारख ज्वैलर्स के 10 ठिकानों पर छापेमारी कर 1 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे. जांच के दूसरे दिन रकम बढ़कर 3 करोड़ रुपये हो गई. आईटी अधिकारी इससे कच्ची-पक्की जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं, अधिकारियों ने व्यापारियों के स्टॉक में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी भी पकड़ी है। सत्यापन के साथ स्टॉक का मूल्यांकन किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में रायपुर के सराफा कारोबारियों के तीन लॉकर मिले हैं
तीनों लॉकर व्यवसायियों के परिवार के सदस्यों के नाम पर संचालित किये जा रहे हैं. लॉकर इसलिए नहीं खोले गए क्योंकि जिनके नाम पर लॉकर हैं वे मौजूद नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, स्टॉक वेरिफिकेशन के बाद लॉकर की जांच की जाएगी। इन ज्वैलर्स के यहां से कच्चे माल के लेन-देन के जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें पुराने आभूषणों के साथ नए आभूषणों की खरीद-फरोख्त के दस्तावेज भी शामिल हैं। इनमें सोने के साथ हीरे के आभूषण भी शामिल हैं। कच्ची गली-चंदे की एंट्री लैपटॉप पर हो रही थी. सूत्रों के मुताबिक, सूरत से मुंबई, कोलकाता तक कच्चे सोने और हीरे के आयात से जुड़े दस्तावेजों और रसीदों के आधार पर डिलीवरी करने वाले कारोबारियों से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही वास्तविक स्टॉक सामने आएगा।