अडानी मामले पर वित्त मंत्री ने रखी राय : निवेशकों को फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली: भारतीय बैंकिंग प्रणाली अच्छी स्थिति में है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अदाणी समूह के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) दोनों की निवेश सीमा है। साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राय व्यक्त की है कि बैंक और एलआईसी दोनों लाभदायक हैं और निवेशकों को फिलहाल चिंता करने की जरूरत नहीं है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप को भारी नुकसान हो रहा है। इस रिपोर्ट की वजह से पिछले आठ दिनों में अडाणी समूह की कंपनियों को करीब 70 फीसदी का नुकसान हुआ है. वहीं, कंपनी के मार्केट कैप को 8 लाख 76 हजार 524 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, अडानी समूह की कंपनियों में निवेश करने वाले भारतीय बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को भी झटका लगा है। निवेशक भी चिंतित हैं। इस मुद्दे पर संसद में भारी हंगामा हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अंग्रेजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान अडानी मामले पर अपनी राय रखी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मेरी समझ से अडाणी समूह में एलआईसी और एसबीआई का निवेश निर्धारित सीमा के भीतर है। इस मौके पर उन्होंने अडानी ग्रुप में एसबीआई और एलआईसी के निवेश को लेकर उठे सवालों का भी खुलकर जवाब दिया।
उन्होंने कहा, मैं यह उल्लेख करना चाहूंगी कि एसबीआई और एलआईसी दोनों ने संबंधित सीएमडी के साथ अपनी विस्तृत जानकारी साझा की है। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय बैंक आज एनपीए का बोझ कम करने में सफल रहे हैं और मजबूत स्थिति में हैं।