यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीखी 50 को 100 में बदलने की कला
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2023 के मैच से पहले, भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी जायसवाल की सराहना करते हुए कहा है कि युवा सलामी बल्लेबाज ने स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से 50 को 100 में बदलने की कला सीखी है। आईपीएल 2023 में प्लेऑफ की दौड़ दिलचस्प होती जा रही है क्योंकि टीमें खुद को दौड़ में बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी बाहरी संभावनाओं को बनाए रखने के उद्देश्य से पंजाब किंग्स धर्मशाला में अपने दूसरे घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स की मेजबानी करेगा।
(जी.एन.एस)