सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, दो ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर और विजय भाटिया के घर पर छापेमारी
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर ईडी की जांच हो रही है, घर पर सीआरपीएफ के जवान मौजूद हैं।
रायपुर : छत्तीसगढ़ में फिर ED (प्रवर्तन निदेशालय) की छापेमारी. रायपुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेन्द्र नगर स्थित आवास पर छापा मारा गया. घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं. टीम तड़के सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर भी पहुंची है.
ईडी की टीम सुबह से ही मनीष बंछोर, आशीष वर्मा के भिलाई तीन स्थित आवास और कारोबारी विजय भाटिया के नेहरू नगर पूर्व स्थित घर पर दस्तावेजों की जांच कर रही है. घर के अंदर और बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा :
ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह जी ने आज मेरे जन्मदिन पर मेरे राजनीतिक सलाहकार, मेरे ओएसडी और मेरे करीबियों के घर ईडी भेजकर मुझे तोहफा दिया है.
कौन हैं विनोद वर्मा :
विनोद वर्मा मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते हैं। राजनीतिक सलाहकार हैं। रायपुर से लेकर दिल्ली और बीबीसी लंदन में पत्रकारिता कर चुके विनोद वर्मा कांग्रेस पार्टी में प्रशिक्षण विशेषज्ञ भी रहे हैं।
मनीष बंछोर, आशीष वर्मा के बारे में जानें :
मनीष बंछोर भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी हैं और सीएम के ओएसडी हैं। उनका घर भिलाई 3 में पुराने भिलाई थाने के पीछे है. वहीं आशीष वर्मा का घर पदुम नगर में मुख्यमंत्री आवास के पास है. वह सीएम के ओएसडी भी हैं. भिलाई नेहरू नगर ईस्ट में विजय भाटिया का घर है। विजय फर्नीचर कारोबारी हैं. कांग्रेस सरकार बनने के बाद बंगले में गार्ड दिए गए हैं. सत्ता पक्ष के करीबी माने जाते हैं.
ईडी की कार्रवाई पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है.
उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री और अमित शाह जी ने आज मेरे जन्मदिन पर मेरे राजनीतिक सलाहकार, मेरे ओएसडी और मेरे करीबियों के घर ईडी भेजकर मुझे तोहफा दिया है.#bhupeshbaghel pic.twitter.com/dbATmeNnBg— India Edge News (@IndiaEdgeNews1) August 23, 2023