गांधी जयंती पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

02 अक्टूबर 2024 को विकास परिषद एवम राष्ट्रीय दिशा मंच एवम एस.के. केयर हॉस्पिटल पचपेढ़ी नाका,तथा अन्य हॉस्पिटल्स के संयुक्त तत्वावधान में नूतन स्कूल टिकरापारा में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य एवम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एस.के. केयर हॉस्पिटल से डॉ.जया बाजपाई (मेडिसिन), डॉ.अखिलेश साहू (ऑनकोलॉजिस्ट), डॉ.पियूष शुक्ला (आर्थोपेडिक) डॉ.हेमलता तिवारी (क्लिनिकल सायकोलोजिस्ट), डॉ.पामेश साहू,शिव सिन्हा, तुमेंद्र, किरन साहू, उपस्थित होकर अपना योगदान दिए उक्त अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल , विजय अग्रवाल,अजय किरन अवस्थी,सुभाष तिवारी,श्री चटर्जी,श्री अग्रवालजी,मनोज केसरिया,पारेख, विजय खंडेलवाल श्री पटले अशीस धनगर, दादू अग्रवाल, डॉ.सतीश राठी डॉ .सत्यजीत साहू समेत भरी मात्रा में लोग उपस्थित थे शिविर में 2000 के लगभग लोगो का उपचार किया गया इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार ओझा ने किया । एस.के. केयर हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमति सीमा ओझा जी विशेष रूप से आमंत्रित थी।उक्त शिविर प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को आयोजित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button