रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को आखिरी गेंद पर किया परास्त

हैदराबाद

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में गुरुवार (2 मई) को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) आमने-सामने थीं. इसमें पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने आखिरी बॉल पर 1 रन से जीत दर्ज की.

इस मैच में आखिरी बॉल जीत के लिए राजस्थान को 2 रन चाहिए थे. आखिरी ओवर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार कर रहे थे, जबकि रोवमैन पॉवेल स्ट्राइक पर थे. भुवी ने आग उगलती गेंद डाली और पॉवेल को LBW आउट कर पूरी बाजी ही पलट दी. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे.

प्लेऑफ के लिए राजस्थान का इंतजार बढ़ा

यदि राजस्थान रॉयल्स यह मैच जीतती, तो वो इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाती. मगर उसका इंतजार बढ़ गया है. उसने अब तक 10 में से 8 मैच जीते हैं और उसके 16 अंक हो गए हैं. वो अभी टॉप पर काबिज है.

दूसरी ओर सनराइजर्स टीम इस जीत के साथ 5वें से चौथे नंबर पर आ गई है. उसने लगातार 2 हार के बाद पहला मैच जीता है. हैदराबाद टीम ने अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं. उसके 4 मैच बाकी हैं.

रियान और यशस्वी की फिफ्टी हुई बेकार

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 202 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में राजस्थान टीम 7 विकेट गंवाकर 200 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

राजस्थान के लिए रियान पराग ने 49 गेंदों पर 77 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर 67 रन जड़ दिए. आखिर में रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए. जबकि कप्तान पैट कमिंस और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए.

राजस्थान टीम की पारी का स्कोरकार्ड: (200/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
जोस बटलर 0 भुवनेश्वर कुमार 1-1
संजू सैमसन 0 भुवनेश्वर कुमार 2-1
जायसवाल 67 टी नटराजन 3-135
रियान पराग 77 पैट कमिंस 4-159
हेयमायर 13 टी नटराजन 5-181
ध्रुव जुरेल 1 पैट कमिंस 6-182

नीतीश-हेड के तूफान में राजस्थानी गेंदबाज ढेर

हैदराबाद टीम ने 3 विकेट गंवाकर 201 रन बनाए. टीम ने 35 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी ने 57 गेंदों पर 96 रनों की पार्टनरशिप की. नीतीश ने 42 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि हेड ने 44 गेंदों पर 58 रन बनाए.

नीतीश ने 30 और हेड ने 37 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. आखिर में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंदों पर 42 रन जड़ दिए. दूसरी ओर राजस्थान टीम के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. संदीप शर्मा को 1 सफलता मिली.

हैदराबाद टीम की पारी का स्कोरकार्ड: (201/3, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अभिषेक शर्मा 12 आवेश खान 1-25
अनमोलप्रीत 5 संदीप शर्मा 2-35
ट्रेविस हेड 58 आवेश खान 3-131

IPL Points Table 2-05-24

हैदराबाद-राजस्थान के बीच बराबरी की टक्कर

राजस्थान और हैदराबाद की टीमें जब भी आमने-सामने आई हैं, तब दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा है. दोनों टीमों के बीच बराबर की ही टक्कर रही है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 19 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 10 और राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं.

मैच का 18वां ओवर,  गेंदबाज: टी नटराजन, रन दिए: 7, विकेट: हेटमायर

18वां ओवर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कम‍िंस ने टी नटराजन को दिया. नटराजन के 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर हेटमायर ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली दो गेंदे डॉट (खाली) गईं. चौथी गेंद पर नटराजन ने हेटमायर (13 रन) को जानसेन के हाथों कैच आउट करवा दिया. इसके बाद ध्रुव जुरेल क्रीज पर उतरे, उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद डॉट खेली, छठी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक ले ली. इस ओवर में कुल 7 रन आए. नटराजन अब 15 व‍िकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं. उनके आईपीएल में कुल 15 व‍िकेट हो गए हैं.

मैच का 20वां ओवर: गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, रन दिए: 11, विकेट: पॉवेल

मैच का 19वां ओवर: गेंदबाज: पैट कम‍िंस, रन दिए: 7, विकेट: जुरेल

मुकाबले में 19वें ओवर की कमान कप्तान पैट कम‍िंस ने खुद अपने हाथ में ली. यहां से राजस्थान को जीत के ल‍िए 12 गेंदों पर 20 रन चाहिए थे. कम‍िंस ने 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर ध्रुव जुरेल को अभ‍िषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद नए बल्लेबाज रव‍िचंद्रन अश्व‍िन क्रीज पर आए. अश्व‍िन ने आते ही एक रन लिया और स्ट्राइक पॉवेल को दी. इसके बाद लगातार तीन गेंदे (तीसरी, चौथी और पांचवीं ) कम‍िंस ने डॉट फेंकी. पॉवेल प्रेशर में लग रहे थे. 19वें ओवर की आख‍िरी गेंद उनके बल्ले पर चढ़ गई और छक्का लग गया.

अब एक बार मैच में आख‍िरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी 'प्लेयर ऑफ द मैच' 34 साल के भुवनेश्वर कुमार को दी गई. आख‍िरी ओवर में जीत के ल‍िए राजस्थान को 13 रन चाहिए थे. SRH के भुवी ने मैच के पहले ओवर में जोस बटलर (0) और संजू सैमसन (0) को निपटाया था.

भुवनेश्वर ने अपने 20वें ओवर की पहली गेंद अश्व‍िन को फेंकी, जिस पर अश्व‍िन ने एक रन ले लिया. इसके बाद मैच की दूसरी बॉल पर पॉवेल ने 2 तो तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. चौथी गेंद पर फिर 2 रन आ गए और स्ट्राइक पॉवेल के हाथों में ही थी. पांचवीं गेंद पर फिर 2 रन पॉवेल ने चुरा लिए. लेकिन आख‍िरी बॉल पर वह LBW हो गए, इस तरह SRH ने मैच 1 रन से जीत लिया. यह रनचेज करते हुए राजस्थान की इस आईपीएल सीजन में पहली हार थी.

SRH vs RR के IPL मैच में क्या हुआ?

मैच में पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 201/3 का स्कोर खड़ा किया, जो इस टूर्नामेंट में उनका पांचवां 200+ का स्कोर था. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड (58 रन, 44 गेंद), नीतीश कुमार रेड्डी (76 रन, 42 गेंद), हेनर‍िक क्लासेन (42 रन, 19 गेंद) ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान की ओर आवेश खान 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं राजस्थान के रनचेज रियान पराग ने 49 गेंदों पर 77 रनों की धांसू पारी खेली. जबकि यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर 67 रन जड़ दिए. आखिर में रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों पर 27 रन बनाए, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट लिए. जबकि कप्तान पैट कमिंस और टी नटराजन ने 2-2 विकेट लिए.

प्लेऑफ के लिए राजस्थान का इंतजार बढ़ा

यदि राजस्थान रॉयल्स यह मैच जीतती, तो वो इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाती. मगर उसका इंतजार बढ़ गया है. उसने अब तक 10 में से 8 मैच जीते हैं और उसके 16 अंक हो गए हैं. वो अभी टॉप पर काबिज है.दूसरी ओर सनराइजर्स टीम इस जीत के साथ 5वें से चौथे नंबर पर आ गई है. उसने लगातार 2 हार के बाद पहला मैच जीता है. हैदराबाद टीम ने अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं. उसके 4 मैच बाकी हैं.

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए हार का सबसे कम अंतर (रनों द्वारा)

1 रन बनाम दिल्ली कैप‍िटल्स, दिल्ली, 2012
1 रन बनाम SRH, हैदराबाद, 2024*
4 रन बनाम MI,  ब्रेबॉर्न, 2010
4 रन बनाम DC, दिल्ली, 2018
4 रन बनाम PBKS, वानखेड़े, 2021

आईपीएल में SRH की जीत का सबसे कम अंतर (रनों द्वारा)

1 रन बनाम RR, हैदराबाद,  2024
2 रन बनाम PBKS, मुल्लांपुर, 2024
3 रन बनाम MI, मुंबई वानखेड़े, 2022
4 रन बनाम DC, दुबई, 2014
4 रन बनाम RPS, वाइजैग, 2016

राजस्थान Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड

कुल मैच: 19
राजस्थान जीता: 9
हैदराबाद जीता: 10

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button