महंगाई राहत शिविर : एक ओर मिल रही है महंगाई से राहत, वहीं दूसरी ओर हाथों-हाथ मिल रहा है योजनाओं का लाभ

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर जिले में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत शिविर,प्रशासन गावों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान आमजन की जिंदगी में खुशहाली ला रहे हैं ।इन शिविरों में जहां एक ओर आमजन को महंगाई से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर उन्हें योजनाओं का लाभ भी हाथों-हाथ मिल रहा है जिससे लाभार्थियों में जागरूकता बढ़ रही है और सरकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन का राज्य सरकार में विश्वास भी बढ़ रहा है।
श्रीगंगानगर शहर के वार्ड नंबर 9 व 10 में आयोजित महंगाई राहत शिविर के दौरान गीता देवी को 6 योजनाओं का लाभ मिला। गीता देवी ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके वार्ड में जिला प्रशासन द्वारा महंगाई राहत शिविर लगाया जा रहा है तो शिविर में पहुंचकर पंजीयन करवाने पर शिविर प्रभारी ने सरल भाषा में बताया गया कि उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना,100 यूनिट निरूशुल्क घरेलू बिजली योजना, 500 रूपये में गैस सिलेंडर योजना, अन्नपूर्णा फूड किट योजना व महात्मा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित कुल 6 सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा जिसको सुनकर उन्हें बहुत खुशी हुई। पंजीकरण के बाद शिविर प्रभारी ने उन्हें 6 सरकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड प्रदान किए।
सुशीला देवी को मिलेगा परिवार में सम्मान
इसी तरह से शहर के बस स्टैंड परिसर में लगे स्थायी महंगाई राहत शिविर में लाभार्थी 60 वर्षीय सुशीला देवी को पंजीयन करवाने पर 5 सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी मिली उन्होंने कुल 5 सरकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड शिविर प्रभारी से प्राप्त किए।
गारंटी कार्ड प्राप्त होने पर लाभार्थी सुशीला देवी ने भावुक होते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिविर में उपस्थित अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन योजनाओं से मुझे बुढ़ापे में सहारा मिलेगा व जीवन आसान होगा , घर पर सम्मान मिलेगा । ऐसा कहते हुए सुशीला देवी अपने पोते के साथ चहरे पर मुस्कान लिए हुए घर की तरफ रवाना हुईं ।
ऐसे ही रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे महंगाई राहत शिविर में कलावती देवी ने अपने पति के साथ पहुंच कर 6 योजनाओं के गारंटी कार्ड प्राप्त किए। लाभार्थी कलावती देवी ने कहा कि मैं अपने आस-पास की महिलाओं को भी बताउंगी कि राज्य सरकार गारंटी कार्ड देकर लाभ दे रही है और उनको भी शिविर में लेकर आऊंगी।
इस मौके पर लाभार्थी कलावती देवी व उनके पति ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया।