झारखंड: नक्सलियों ने मोबाइल टावर उड़ाया, ग्रामीणों में दहशत और इलाके में नारेबाजी

चाईबासा
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत कोलबोंगा गांव में नक्सलियों ने एक निजी मोबाइल टावर को निशाना बनाते हुए भारी नुकसान पहुंचाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब दर्जनों की संख्या में हथियारबंद नक्सली कल देर रात गांव पहुंचे और टावर के पास रखे जनरेटर, बैटरी सेट और विद्युत तारों में आग लगा दी। देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि कुछ ही मिनटों में पूरा उपकरण जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नक्सलियों ने पहले पूरे टावर इलाके को घेर लिया ताकि कोई ग्रामीण उन्हें रोक न सके। इसके बाद उन्होंने डीजी सेट, बैटरी बैंक समेत सभी आवश्यक संचार उपकरणों को जलाना शुरू कर दिया।
आगजनी के दौरान नक्सलियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए नारेबाजी भी की और ग्रामीणों को चेतावनी दी कि सुरक्षाबलों के सहयोगियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक टावर के सारे उपकरण जल चुके थे। प्रारंभिक जांच में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। पुलिस ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और नक्सलियों की पहचान में जुटी है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रातभर घरों से बाहर नहीं निकले। प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती कर दी है ताकि दोबारा इस तरह की घटना न हो सके।