झारखंड के कुख्यात नक्सली अभ्यास भुइयां ने बिहार में किया आत्मसमर्पण
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : झारखंड के कुख्यात नक्सली अभ्यास भुइयां उर्फ प्रेम भुइयां ने बिहार के गया जिले में अपनी राइफल और कारतूस के साथ आत्मसमर्पण कर दिया है। सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक एवं गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष भुइयां ने आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि भुईयां पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये और बिहार सरकार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। भुइयां प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी का सदस्य है। पुलिस को इसकी लंबे अरसे से तलाश थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली अभ्यास भुइयां के रामपुर थानाक्षेत्र स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 159 बटालियन के प्रांगण में 15 लाख रुपये के इनामी एवं बिहार-झारखंड के कुख्यात नक्सली भुइयां उर्फ प्रेम भुइयां ने बीते आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, भारती ने बताया कि भुइयां के खिलाफ बिहार के गया और औरंगाबाद जिले में 21 मामले दर्ज है। भारती ने बताया कि आत्मसमर्पण करने के बाद भुइयां को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
(जी.एन.एस)