कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन वाइफ सुमोना पर दिन दहाड़े …….. , कार घिरी भीड़ में

मुंबई 

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान है. उन्होंने एक लंबी पोस्ट लिखकर बताया कि रविवार (31 अगस्त) को साउथ मुंबई में मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारियों ने दिन दहाड़े उनकी कार पर हमला कर दिया, जिनका नेतृत्व कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल कर रहे हैं. सुमोना चक्रवर्ती की कार इस विरोध प्रदर्शन के बीच फंस गई और फिर जो हुआ, वो उन्होंने अपनी पोस्ट में बयां किया.

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आज दोपहर 12:30 बजे. मैं कोलाबा से फोर्ट जा रही थी और अचानक मेरी कार को एक भीड़ ने रोक लिया. नारंगी रंग का स्टोल पहने एक आदमी मेरे बोनट पर जोर से मार रहा था और मुस्कुरा रहा था. अपनी तोंद को मेरी गाड़ी से सटा रहा था. मेरे सामने ऐसे झूम रहा था जैसे कोई बेतुकी बात साबित कर रहा हो. उसके दोस्त मेरी खिड़कियों पर जोर से पीट रहे थे, ‘जय महाराष्ट्र!’ चिल्ला रहे थे और हंस रहे थे. हम थोड़ा आगे बढ़े और वही सब दोहराया. 5 मिनट के अंतराल में दो बार ऐसा हुआ. पुलिस वाले सिर्फ बैठकर देख रहे थे.’

आखिर सुमोना चक्रवर्ती के साथ क्या हुआ?

सुमोना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो किसी भी मुद्दे पर अपनी बात सामने रखने से पीछे नहीं हटती हैं. 'कपिल शर्मा शो' के कारण उनकी पॉपुलैरिटी में भी काफी उछाल आया है. ऐसे में सुमोना को मुंबई में हुई परेशानी सुनकर फैंस चौंक गए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि वो मुंबई के कोलाबा से फोर्ट की तरफ जा रही थीं, तभी उनपर अचानक प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. उनके साथ ऐसा एक नहीं, बल्कि दो बार हुआ और ये सबकुछ सिर्फ 5 मिनट के भीतर घटा.

सुमोना ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनके साथ ये सबकुछ दिनदहाड़े साउथ मुंबई में हुआ जिससे वो घबरा गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुंबई का मेरा सफर मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है. खासकर मैं साउथ मुंबई में खुद को हमेशा से महफूज महसूस करती आई थी. लेकिन आज, दिन-दहाड़े अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे, पहली बार डर का एहसास हुआ, एकदम असुरक्षित महसूस किया, बिल्कुल कमजोर.'

उन्होंने आगे लिखा, ‘सिर्फ मैं, अपनी कार में, दिन के उजाले में, साउथ बॉम्बे में- असुरक्षित महसूस कर रही थी. और सड़कें? केले के छिलकों, प्लास्टिक की बोतलों, गंदगी से अटी पड़ी. फुटपाथों पर कब्जा. प्रदर्शनकारी खा रहे हैं, सो रहे हैं, नहा रहे हैं, खाना बना रहे हैं, पेशाब कर रहे हैं, शौच कर रहे हैं, वीडियो कॉल कर रहे हैं, रील बना रहे हैं, विरोध के नाम पर मुंबई दर्शन कर रहे हैं.’

सुमोना चक्रवर्ती ने पोस्ट में ये भी लिखा, ‘मैं लगभग पूरी जिंदगी मुंबई में ही रही हूं और इससे पहले कभी भी असुरक्षित महसूस नहीं किया, खासकर साउथ मुंबई में. हालांकि, सालों में पहली बार, मुझे सचमुच असुरक्षित महसूस हुआ. लेकिन आज, सालों में पहली बार, दिन के उजाले में अपनी कार की सुरक्षा में, मुझे सचमुच असुरक्षित महसूस हुआ और मुझे अचानक लगा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरा एक दोस्त मेरे साथ था. मैं सोचने से खुद को रोक नहीं पाई, अगर मैं अकेली होती, तो क्या होता?’

वह आगे लिखती हैं, ‘मेरा मन तो वीडियो रिकॉर्ड करने का हुआ, लेकिन जल्दी ही मुझे एहसास हुआ कि इससे वे और भड़क सकते हैं. इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया. यह जानकर डर लगता है कि आप चाहे कोई भी हों, या कहीं भी हों, कानून-व्यवस्था पल भर में ध्वस्त हो सकती है. एक महिला और इस शहर से प्यार करने वाले व्यक्ति के रूप में, मैं परेशान हूं. हम शासन और नागरिक जिम्मेदारी के इस मजाक से बेहतर के हकदार हैं. हमें अपने शहर में सुरक्षित महसूस करने का हक है.’

इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वह डिजिटल भारत नहीं जिसकी वे बात करते रहते हैं. क्योंकि जब जातिवाद, धर्म, राजनीति, भ्रष्टाचार, नौकरशाही, अशिक्षा और बेरोजगारी हावी हो रही हो तो यह विकास नहीं है. यह पतन है. #मराठाकोटाप्रदर्शन.’ बता दें, मुंबई में यह प्रदर्शन मराठों के लिए 10% आरक्षण की मांग के लिए किया जा रहा है.

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button