लोधेश्वर महादेवा मेला : स्टैंड ठेकेदार द्वारा की जा रही है अवैध तरीके से वसूली

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी : लोधेश्वर महादेवा मेला आने वाले दोपहिया व चार पहिया तथा बसो से वाहन स्टैंड ठेकेदार व उनके कारिन्दों द्वारा अवैध तरीके से वसूली की जा रही है। महादेवा ऑडी टोरियम के पास वाहन स्टैंड पर ठेकेदार अजय कुमार गुप्ता व उनके सहयोगियों द्वारा 20 रुपए प्रति मोटरसाइकिल 50 रुपए छोटे चार पहिया वाहन तथा 200 रुपए प्रति बस से वसूली की जा रही है। यही नहीं केसरी पुर रेलवे क्रॉसिंग से गणेशपुर जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे खड़ी बसों के चालकों से भी 200 रुपए प्रति बस वसूले जा रहे हैं उन्नाव से आई बस संख्या यूपी 35 टी 5252 के चालक दुर्गेश चौहान निवासी उन्नाव से 200 रुपए वसूले गए रसीद दिखाते हुए दुर्गेश सिंह ने बताया कि ठेकेदार व उनके सहयोगियों ने सभी बसों से जबरिया 200 रुपए प्रति बस वसूले हैं विरोध करने पर मारपीट की धमकी देते हैं। इसके अलावा महादेवा जाने वाले सड़क मार्ग के किनारे बोहनिया सरोवर के आगे पटरी पर दुकानें लगाए हुए दुकानदारों से भी खेत मालिकों ने हजारों रुपए की वसूली की है। जबकि दुकाने सड़क मार्ग के किनारे लगी हुई हैं खेत मालिक का उससे कोई लेना-देना भी नहीं है। अवैध वसूली से दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में संवाददाता ने टेलीफोन के द्वारा मेला सचिव उप जिलाधिकारी तान्या से बात की तो उन्होंने बताया कि अवैध वसूली पर रोक लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
(जी.एन.एस)