Trending
Lok Sabha Election 2024: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, बताई वजह
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव में चेहरों को लेकर भी कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं.इस बीच लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है |
ग्वालियर,Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव में चेहरों को लेकर भी कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार नए चेहरों को भी मौका दिया जा सकता है. इस बीच लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है |
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा
मेरा ढाई साल का राज्यसभा कार्यकाल बचा है. कांग्रेस के पास ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ खड़े होने के लिए कई उम्मीदवार हैं. हर बार की तरह इस बार भी युवाओं को टिकट दिया जाएगा |
दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ईवीएम के मामले में डरी हुई है
इसलिए हमें जनता के बीच जाने से रोका जा सकता है. वहीं, न्याय यात्रा में वरुण गांधी के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि वरुण गांधी और राहुल गांधी चचेरे भाई-बहन हैं, इसलिए एक साथ हैं |