Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला,CAA आज रात से देश में लागू हो सकता है
लोकसभा चुनाव से पहले सूत्रों के हवाले से CAA को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय आज रात तक सीएए को लेकर अधिसूचना जारी कर सकता है. दरअसल, सीएए को संसद से पारित हुए करीब पांच साल बीत चुके हैं.
नई दिल्ली, Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सूत्रों के हवाले से CAA को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय आज रात तक सीएए को लेकर अधिसूचना जारी कर सकता है. दरअसल, सीएए को संसद से पारित हुए करीब पांच साल बीत चुके हैं. अब केंद्र सरकार आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले देश में CAA लागू करने जा रही है.
बता दें कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश करने वाले हिंदुओं, जैन, ईसाइयों, सिखों, बौद्धों और पारसियों को यहां पांच साल रहने के बाद भारतीय नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है।
कई बार अमित शाह से कर चुके हैं इसका जिक्र
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह कई बार अपने चुनावी भाषणों में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू करने की बात कर चुके हैं. उन्होंने घोषणा की थी कि इसे लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा. ऐसे में सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय की ओर से इसे लागू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है और अब इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है.
गृह मंत्रालय ने आवेदकों की सुविधा के लिए एक पोर्टल तैयार किया है और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। एक अधिकारी ने बताया कि आवेदकों को घोषित करना होगा कि वे किस वर्ष बिना यात्रा दस्तावेजों के भारत में आए थे। आवेदकों से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। कानून के अनुसार सीएए के तहत तीनों पड़ोसी देशों के बिना दस्तावेज वाले अल्पसंख्यकों को लाभ मिलेगा।