फिल्मी अवॉर्ड की कोई ऑथेंसिटी नहीं है, कंगना ने अलिया-रणबीर पर साधा निशाना
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को हर मुद्दे पर बेबाकी से बोलते हुए देखा जाता है. नेपोटिज्म का मुद्दा भी वह कई मौके पर उठाती हुई नजर आती हैं. अब उन्हें दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड 2023 पर निशाना साधते हुए देखा गया. उन्होंने शो पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया है.
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘नेपो माफिया हर एक का हक छीनने से पहले अवॉर्ड्स सीजन यहां है. मुझे इस साल के बेस्ट एक्टर ऋषभ शेट्टी (कांतारा), बेस्ट एक्ट्रेस-मृणाल ठाकुर सीता रामम), बेस्ट फिल्म – कांतारा, बेस्ट डायरेक्टर झ्र एसएस राजामौली (आरआरआर), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अनुपम खेर (कश्मीर फाइल्स), बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – तब्बू (भूल भुलैया) ये लोग जाए या नहीं पुरस्कार इन्हीं के हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे इसमें शामिल होते हैं या नहीं) फिल्मी अवॉर्ड्स की कोई आॅथेंसिटी नहीं है. यहां काम खत्म करने के बाद, मैं उन सभी की एक प्रॉपर लिस्ट बनाउंगी जो मुझे लगता है कि डिजर्विंग है.’
हाल ही में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया था. जहां गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बेस्ट एक्ट्रेस और ब्रह्मास्त्र के लिए वरुण धवन (Varun Dhawan) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला मिला है. द कश्मीर फाइल्स के लिए अनुपम खेर (Anupam Kher) को बेस्ट वर्सेटाइल एक्टर और फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है. ऋषभ शेट्टी को कांतारा के लिए बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
(जी.एन.एस)