जैन सर्वोदय विद्याज्ञान पीठ समिति द्वारा संचालित महावीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइस एंड रिसर्च

भोपाल.
आर एम डी धारीवाल अस्पताल जिसको मिम्स के नाम से भी जाना जाता है भोपाल में 25 एकड़ के कवर्ड कैंपस में फैला हुआ है इस कैंपस में 750 बिस्तरों का अस्पताल एवं विशाल मेडिकल कॉलेज है इस परिसर में छात्र एवं छात्राओं के रहने के लिए अलग अलग हॉस्टल है इस संस्था के कैंपस में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है आईटी पार्क एवं नई जेल के पास होने के कारण आवागमन के साधनों की उपलब्धता रहती है साथ ही संस्थान में मरीजों हेतु निशुल्क वाहन उपलब्ध हो जाते है

इस परिसर में हरे भरे पौधौ एकदम साफ व स्वच्छ वातावरण के कारण मरीज व उनके साथी अपने आपको स्वस्थ महसूस करने लगते है इस परिसर में भोजनशाला की गुणवत्ता व कालेज में अच्छी पढ़ाई होने के कारण एमवीवीएस के विद्यार्थि एडमिशन में प्राथमिकता देते है समाज की इस संस्था के अध्यक्ष पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया, सचिव सुनील जैन, कोषाध्यक्ष मनोहर लाल टोंग्या, डायरेक्टर देवेन्द्र जैन, प्रशासक राजेश जैन रिटायर्ड IAS है इन्ही अनुभवी लोगों के द्वारा संस्था तरक्की के साथ साथ बहुत अच्छी तरह से संचालित हो रही है।

Related Articles

Back to top button