राजस्थान के महेश ने नीट यूजी में किया टॉप

नई दिल्ली,

 नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल 2,09,318 उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी की परीक्षा दी थी. उम्मीदवार अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

कुल 2209318 उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा दी जिनमें से 1236531 क्वालीफाई हुए हैं. इनमें कुल उम्मीदवारों 1271896 लड़कियों ने नीट यूजी की परीक्षा दी और 722462 क्वालीफाई हुईं हैं. वहीं 937411 लड़कों में से 514063 क्वालीफाई हुए हैं. जबकि थर्ड जेंडर के 11 उम्मीदवारों में से 06 क्वालीफाई हुए हैं.

नीट यूजी 2025 टॉपर्स
नीट यूजी 2025 परीक्षा में 99.9999547 परसेंटाइल लाकर राजस्थान के महेश कुमार ने नीट यूजी में पहली रैंक हासिल की है और पूरे देश में टॉप किया है. इसके बाद मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने 99.999095 के साथ 2nd रैंक हासिल की है. महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने 99.9998189 पर्सेंटाइल के साथ NEET UG 2025 में AIR 3 हासिल की है.

 यहां देखें नीट यूजी रिजल्ट
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'Candidate Activity' में 'NEET(UG)-2025 Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'NEET 2025 scorecard download link' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नया पेज खुल जाएगा, जहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 5: आपका नीट यूजी स्कोरकार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: आगे के लिए नीट यूजी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

बता दें कि इस साल नीट यूजी परीक्षा भारत के 557 शहरों और विदेशों में 14 केंद्रों में फैले 4,750 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. नीट यूजी रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी में क्वालीफाई किया है, वे अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं. काउंसलिंग शेड्यूल और प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button