मैकेनिकल प्रभारी से ठगी, खाते से 3 लाख 75 हजार रुपये पार
इन दिनों साइबर फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं. तमाम सुरक्षा के बावजूद साइबर ठग नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगाते हैं और उनके खाते से लाखों रुपये उड़ा लेते हैं.
कोरबा. इन दिनों साइबर फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं. तमाम सुरक्षा के बावजूद साइबर ठग नई-नई तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगाते हैं और उनके खाते से लाखों रुपये उड़ा लेते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ कोरबा के मैकेनिकल प्रभारी के साथ, जिनके पास एक कॉल आई और जैसे ही उन्होंने लिंक पर जाकर देखा तो उनके खाते से 3 लाख 75 हजार रुपए कट गए।
यह पूरा मामला कोरबा के बालकोनगर थाना क्षेत्र का है
जहां मैकेनिकल प्रभारी साइबर ठगी का शिकार हो गए. मैकेनिकल प्रभारी के पास क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर फोन आया और एक लिंक भेजा गया। युवक ने भेजे गए लिंक पर क्लिक किया और फॉर्म भर दिया, जिसके बाद उसके खाते से 3 लाख 75 हजार रुपये कट गए |
गौरतलब है कि साइबर पुलिस हमेशा लोगों को सतर्क रहने और अनजान नंबरों से आने वाले कॉल पर भरोसा कर गोपनीय जानकारी न देने की सलाह देती है. उसके बाद भी लोगों की लापरवाही हम पर भारी पड़ रही है |