Trending
Naxalites killed in encounter: बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़, आधा दर्जन नक्सलियों के मारे जाने की खबर
इस वक्त की एक बड़ी खबर बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से सामने आ रही है, जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.सुबह 8 बजे शुरू हुई मुठभेड़ अब खत्म हो गई है. अब इस इलाके की सर्चिंग जारी है.

बीजापुर,Naxalites killed in encounter: इस वक्त की एक बड़ी खबर बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से सामने आ रही है, जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आधा दर्जन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. ताजा जानकारी के मुताबिक, सुबह 8 बजे शुरू हुई मुठभेड़ अब खत्म हो गई है. अब इस इलाके की सर्चिंग जारी है.
बता दें कि DRG, CRPF और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है
नक्सलियों के प्लाटून नंबर 10 के साथ मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
इस मामले में बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा है कि यह मुठभेड़ बासागुड़ा थाना
क्षेत्र के चिपुरभट्टी इलाके में तालपेरू नदी के किनारे हुई है. सभी जवान इलाके की तलाशी ले रहे हैं. मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, ऑपरेशन जारी है.