अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है, जानिए कैसे करें बाबा बर्फानी के दर्शन, कितना आएगा खर्चा?

श्रीनगर 

हर साल की तरह इस वर्ष भी शिवभक्तों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। अमरनाथ यात्रा 2025 की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है और इस बार यह 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी। श्रावण मास की पूर्णिमा के पावन अवसर पर यात्रा का समापन होगा। कुल 38 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा धार्मिक आस्था, भक्ति और आत्मिक शांति की भावना से भरपूर होती है।

3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) की शुरुआत हो रही है. हर साल सैकड़ों भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाते हैं. जिसके लिए महीनों पहले रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. हालांकि अप्रैल के महीने में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में यात्रा को लेकर थोड़ा डर भी है, लेकिन प्रशासन की तरफ से सुरक्षित यात्रा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. अमरनाथ यात्रा पर कैसे जाएं और कहां ठहरें ? हम आपको बता रहे हैं अमरनाथ यात्रा पूरी टूर गाइड. 

कैसे जाएं अमरनाथ यात्रा पर और कहां रुके?

अमरनाथ यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों रुटों से होती है. अगर आप हवाई सफर करना चाहते हैं, तो आपको श्रीनगर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी और अगर ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो जम्मू के लिए देश के करीब सभी शहरों से ट्रेन चलती है. जम्मू से आप यात्रा की पर्ची कटवाकर बस से बालटाल या पहलगाम जा सकते हैं. बस का किराया 700 रुपये से शुरू होता है. वहीं श्रीनगर एयरपोर्ट से आप टैक्सी लेकर बालटाल या पहलगाम जा सकते हैं.

बालटाल या पहलगाम के लिए शेयरिंग टैक्सी का रेट 800 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक पड़ता है, वहीं अगर प्राइवेट कार से जाएंगे तो 4000 रुपये तक लगते हैं. बालटाल में ठहरने के लिए आपको शेयरिंग टेंट लेना होगा, जिसके लिए आपको 500 रुपये देने होंगे. हालांकि यहां पर ठहरने के लिए फ्री सुविधा भी है. बालटाल से अमरनाथ की गुफा करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां एंट्री दोमेल गेट से होती है, वहीं पहलगाम से गुफा की दूरी करीब 32 किलोमीटर है, जहां एंट्री चंदनवाड़ी से होती है, यहीं पर आपकी आरएफआईडी चेक होती है. यात्रा की शुरुआत में ही आपको RFID कार्ड लेना होता है, जिसके लिए आपको 250 रुपये की फीस देनी होती है, क्योंकि इसके बिना आप यात्रा नहीं कर सकते हैं. 

जल्दी दर्शन के लिए क्या करें?
  
बालटाल से दोमेल के लिए आपको फ्री बैट्री रिक्शा और बस भी मिलती है, जिससे पैदल यात्रा की दूरी करीब 2 किलोमीटर कम हो जाती है. दोमेल गेट से एंट्री सुबह 4 बजे से 10 बजे तक होती है. इसके बाद आपकी यात्रा शुरू होती है. रास्ते में आपको कई भंडारा मिलेगा, जहां पर आप आराम से खाना खा सकते हैं. अगर आप घोड़े से जाना चाहते हैं तो आपको 4 से 5 हजार रुपये तक देने होंगे. वहीं पालकी का रेट आने-जाने का 8 हजार रुपये है. घोड़े और पालकी वाले गुफा से एक किलोमीटर दूर ही छोड़ देते हैं, वहां से आपको पैदल ही जाना पड़ेगा. अगर आपको आराम से दर्शन करना है तो बेहतर होगा कि आप सुबह जल्दी निकलें. 

कब होता है रजिस्ट्रेशन?

वैसे अमरनाथ यात्रा भले ही जुलाई के महीने में शुरू होती है, लेकिन इसकी प्रक्रिया अप्रैल से ही जारी रहती है. श्रद्धालुओं को इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है. इसके लिए आपको मेडिकली फिट होना भी जरूरी है. आपको अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है. फॉर्म भरने पर अपना सर्टिफिकेट अपलोड करना होता है, जिसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन की प्रकिया पूरी होती है. 

यात्रा में कितना खर्चा?

बाबा अमरनाथ यात्रा के दर्शन के लिए आपको ज्यादा खर्चा पहलगाम और बालताल तक जाने का ही पड़ता है. उसके बाद वहां पहुंचने पर आपको खाने से लेकर रहने तक का फ्री इंतजाम मिल जाएगा. अगर आपको पैसे देने भी पड़ते हैं तो टेंट के लिए जो काफी कम है अगर आप पैदल यात्रा पर जा रहे हैं तो खर्च कम पड़ेगा, लेकिन अगर आप घोड़ा या पालकी लेते हैं तो उसके लिए अलग से पैसे देने होंगे.  

वैसे तो हर साल अमरनाथ यात्रा 2 महीने की होती है, लेकिन इस बार यात्रा को 38 दिन के लिए ही रखा गया है. पहलगाम में अप्रैल के महीने में हुए आतंकी हमले का असर इस यात्रा पर भी देखा जा सकता है, लोग डर की वजह से यात्रा पर जाने से बच रहे हैं. आतंकी हमले से पहले  2 लाख 35 हजार से लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फिलहाल 85 हजार लोगों के जाने की ही पुष्टि हुई है. 

बाबा बर्फानी के दर्शन का महात्म्य

अमरनाथ गुफा में हर साल प्राकृतिक रूप से बनने वाला स्वयंभू शिवलिंग लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। ऐसा माना जाता है कि यहीं पर भगवान शिव ने माता पार्वती को अमरकथा सुनाई थी। इस गुफा के दर्शन को जीवन में एक बार करना हर शिवभक्त का सपना होता है।

इस यात्रा को करने से मोक्ष की प्राप्ति और मनोकामनाओं की पूर्ति का विशेष महत्व बताया गया है। यात्रा के दौरान यदि किसी को गुफा में कबूतरों का जोड़ा दिख जाए, तो उसे अति शुभ माना जाता है। लोककथाओं के अनुसार, अमरकथा सुनने के कारण वे कबूतर अमर हो गए और आज भी गुफा में दिखाई देते हैं।

यात्रा मार्ग और पहुंचने के विकल्प

अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालु हवाई, रेल और सड़क मार्ग से जम्मू और फिर वहां से श्रीनगर, पहलगाम या बालटाल बेस कैंप तक पहुंच सकते हैं।

हवाई मार्ग: अमरनाथ के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यहां से टैक्सी या बस के माध्यम से बालटाल या पहलगाम पहुंचा जा सकता है।

रेल मार्ग: रेल से यात्रा करने वालों के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है। वहां से सड़क मार्ग द्वारा बेस कैंप पहुंचा जा सकता है।

सड़क मार्ग: देश के विभिन्न हिस्सों से जम्मू और श्रीनगर के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध हैं। वहां से कैब, टैक्सी या सिटी बस द्वारा बेस कैंप तक जाया जा सकता है।

हेलीकॉप्टर सेवा की सुविधा

जिन श्रद्धालुओं के पास समय की कमी है या जो कठिन यात्रा नहीं कर सकते, उनके लिए सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर सेवा भी प्रदान की जाती है। यह सेवा पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ गुफा तक की जाती है, जिससे यात्रा को सुविधाजनक और सुलभ बनाया जा सके।

सुरक्षा और पंजीकरण प्रक्रिया

यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाते हैं। हर श्रद्धालु को यात्रा से पहले पंजीकरण कराना आवश्यक होता है। इसके अलावा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी ज़रूरी होता है, ताकि पहाड़ी यात्रा में कोई स्वास्थ्य समस्या न हो।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button