Patna Accident News: ट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर सड़क हादसे में भोजपुरी सितारों की मौत
बिहार के कैमूर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जताया था
पटना, Patna Accident News: बिहार के कैमूर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जताया था, लेकिन अब इस हादसे से जुड़ी एक नई और बड़ी खबर सामने आ रही है. कैमूर में हुए इस सड़क हादसे में भोजपुरी सिनेमा के चार उभरते सितारों की भी जान चली गई |
चार भोजपुरी सितारों की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार के कैमूर जिले में ट्रक, एसयूवी और मोटरसाइकिल की टक्कर में मरने वाले नौ लोगों में भोजपुरी गायक छोटू पांडे भी शामिल थे. इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस आंचल तिवारी और सिमरन श्रीवास्तव की भी इस सड़क हादसे में जान चली गई |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि
रविवार की शाम बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास जीटी रोड तेज रफ़्तार एसयूवी एक बाइक से टकराने के बाद विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हुई थी। मोहनिया के डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान सोमवार को की गई और उनमें भोजपुरी गायक विमलेश पांडे उर्फ छोटू पांडे भी शामिल हैं।
ये हैं मृतकों के नाम
अन्य मृतकों की पहचान आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव, प्रकाश राम, दधिबल सिंह, अनु पांडे, शशि पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा और बागीश पांडे के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब दो महिलाओं सहित आठ लोगों को ले जा रही एक गाड़ी ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद एसयूपी और बाइक दोनों दूसरे लेन में चले गए, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक उनसे टकरा गया। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक सहित सभी नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।